ब्रेकिंग हरदोई: पढ़े आज सुबह की कुछ बड़ी ख़बरें…..

1: आयोग ने पंचायत उपचुनावों के लिए जारी की अधिसूचना , नौ मार्च को मतदान , उसी दिन आएंगे परिणाम , बिलग्राम , टड़ियावां , अहिरोरी और बावन के लिए चुने जायेगे ब्लॉक प्रमुख।

2 : भाजपा नेता के पुत्र और सेल्समैन पर मुकदमा दर्ज , 3350 पौआ मिलावटी शराब हुई थी बरामद , ठेका सील , पाली कस्बे के ठेके पर मिलावट करता हुआ पकड़ा गया था सेल्समैन , भाजपा नेता राजेन्द्र मिश्रा के पुत्र के नाम है ठेका ।

3 : बोर्ड परीक्षा के पेपर गायब हो जाने के मामले में सस्पेंड हुए डीआईओएस ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा , पेपर वितरण के दौरान गायब हुए था प्रश्नपत्रों का एक बंडल , विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित 6 लोगो को भेजा गया था जेल ।

4 : सामूहिक विवाह योजना के तहत 49 जोड़ो ने किया विवाह तो 2 जोड़ो के लिए पढ़ा गया निकाह , डीएम , साँसद सहित तमाम अधिकारी बने बाराती – जनाती ।

5 : 116 शिक्षकों ने नही कराई काउंसलिंग , निरस्त किये जायेंगे आवेदन , अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के आवेदकों के सत्यापन की तिथि 5 मार्च तक बढ़ी ।

6 : पानी के विवाद में भिड़े दो पक्ष , 6 घायल , सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज , पिहानी थाना क्षेत्र का मामला ।

रिपोर्ट– आशीष कुमार सिंह हरदोई

E-Paper