आज का राशिफल : नौकरी-पैसों के लिहाज से कन्‍या राशिवालों का दिन रहेगा अच्‍छा

 नक्षत्र अपनी चाल हर समय बदलते हैं. इन नक्षत्रों का हमारे जीवन पर भी बहुत प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष विज्ञान के अनुसार कौन सा ग्रह और नक्षत्र आपकी कुंडली के कौन से घर में जा रहा है, इसके मुताबिक आपका जीवन प्रभावित होता है. ग्रहों की रोज बदलती चाल के कारण ही हमारा रोज का दिन भी अलग होता है. कभी हमें सफलता मिलती है तो कभी दिन सामान्य गुजरता है. तो आपका आज का दिन कैसा रहेगा ये जानिए हमारे इस राशिफल में…

मेष – आप कोई भी बात बहुत सोच-समझ कर ही कहें. लोगों से कोई उम्मीद न रखें. अपनी तरफ से पूरी विनम्रता से पेश आएं. आज होने वाली कोई खास बातचीत आपके भविष्य को भी प्रभावित कर सकती है. आज आप व्यावहारिकता भी रखें. अपने मन की बात पर पूरा भरोसा करें. कोई बड़ा सरप्राइज आप तक आ सकता है. आज बड़े लोगों के साथ रहने का अवसर भी आपको मिल सकता है. इसका फायदा आपको आने वाले दिनों में मिलेगा.

वृष – शांति से दिन बिताएं और आने वाले समय की प्लानिंग करें. अपना काम मन लगाकर करें. समय आने पर उसका फायदा भी आपको हो सकता है. आपके द्वारा रखी गई योजना पूरी हो सकती है. बदलावों को अपनाने का दिन है. आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है. आवास संबंधी समस्या भी आज सुलझ सकती है. बिजनेस के काम से बाहर जा सकते हैं. संतान की प्रगति होगी. बहुत से काम पूरे हो जाएंगे.

मिथुन – अपनी जिम्मेदारियों से ज्यादा काम खुद पर न डालें. आपके लिए खुद पर नियंत्रण और अनुशासन रखना जरूरी है. हर भावनात्मक स्थिति में खुद को संयम में रखें. पैसों के मामले में धीरे-धीरे आगे बढ़ें. बड़े और अनुभवी लोगों से अच्छी सलाह भी आपको मिल सकती है. कला, संगीत, भाषा, लेखन के क्षेत्र से जुड़े लोगों को करियर संबंधित अच्छे मौके भी मिल सकते हैं. बिजनेस में कर्मचारियों पर ज्यादा ध्यान दें.

कर्क – अचानक फायदा होने के योग बन रहे हैं. रुका हुआ पैसा मिल सकता है. रोजमर्रा के कामकाज बिना रुकावट के पूरे होंगे. किसी बड़ी बात को लेकर टेंशन खत्म हो सकती है. आप बहुत उत्साह में रहेंगे. दोस्तों और संबंधियों के बारे में विचार करेंगे. मन में सकारात्मक उर्जाएं भी रहेंगी. किसी तनावपूर्ण स्थिति को संभालने और शांत करने की कोशिश करें. विकास की योजनाएं बन सकती हैं.

सिंह – नौकरीपेशा और बिजनेस वाले लोग टारगेट बना कर काम करें. आप जल्दी सफल हो सकते हैं. आपके जीवन के कुछ क्षेत्रों में बदलाव हो सकता है. उसका अहसास भी आपको पहले से होगा. आप छोटे-मोटे विषयों पर भी काफी गहराई से विचार करेंगे. धैर्य रखें और पूरी बात समझकर ही कोई फैसला करें. अचानक कोई बात आप पर असर छोड़ सकती है. आपका बिजनेस भी सामान्य रहेगा. दोस्तों से भी मदद मिलती रहेगी.

कन्या – लगभग बहुत सी रुकावटें खत्म हो सकती हैं. काम समय पर कर लें. नौकरी और पैसों के लिहाज से दिन अच्छा हो सकता है. आप काफी महत्वाकांक्षी और उदार भी हो सकते हैं. आपको सफलता मिले या न मिले, अपनी कोशिशें न छोड़ें. आज आपको कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. परिवार या मकान संबंधित अधूरे काम पूरे होने की संभावना बन रही है. धैर्य से काम करेंगे तो सफलता मिलने के योग हैं. बिजनेस अच्छा चलेगा. काम के विस्तार की योजनाएं बन सकती है. रुका हुआ पैसा मिल सकता है.

तुला – मीठा बोलकर आप अपने काम करवा लेंगे. करियर और निजी जीवन आपके लिए बड़ा मुद्दा बन सकता है. नई नौकरी के लिए कोशिश करनी होगी. करियर को लेकर आपके दिमाग में कोई ऐसा आइडिया आ सकता है जो आपके लिए कारगर रहेगा. आप कुछ खास फैसले भी ले सकते हैं. इस सिलसिले में काफी मंथन और बातचीत होगी. बुजुर्गों का आशीर्वाद मिल सकता है. परिवार में खुशी का मौका मिल सकता है.

वृश्चिक – आज आप किसी खास नतीजे पर पहुंच सकते हैं. पिछले कुछ दिनों से दिमाग में जो उथल-पुथल चल रही है, वो खत्म होने हो सकती है. आपके लिए दिन ठीक है. धन लाभ के योग हैं. मूल्यवान धातुओं से फायदा हो सकता है. प्रतिष्ठित लोगों से मेल-जोल बढ़ सकता है. खान-पान पर संयम रखें. आर्थिक कामकाज में प्रगति हो सकती है

धनु – आगे बढ़ने के कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. आज आप जहां तक हो सके, शांत रहें, समझौते का मन बनाकर चलें. परिवार के साथ अच्छा तालमेल रहेगा. खरीददारी हो सकती है. नई वस्तु या कार खरीदने का विचार हो सकता है. पारिवारिक सुख और संतोष रहेगा. अपनी वस्तुएं संभालकर रखें.

मकर – आज जाने-अनजाने में आपसे ऐसा कोई काम हो सकता है जिससे आपकी इज्जत के दो सितारे बढ़ जाएंगे. कम मेहनत में भी फायदा हो सकता है. कामकाज में सफलता के योग बन रहे हैं. भाइयों और दोस्तों की मदद से आपको फायदा हो सकता है. आप जो नया काम करना चाहते हैं, वह शुरू हो सकता है. जमीन-मकान की खरीददारी भी होने के योग हैं. दिनभर बिजनेस के बारे में प्लानिंग हो सकती है. परेशानियों का समाधान आपके सामने आ सकता है.

कुंभ – धन लाभ के मौके मिल सकते हैं. एकाग्र होने की कोशिश करें. साथ काम करने वाले कुछ लोग आपसे अपनी खास बातें भी शेयर कर सकते हैं. प्रेम संबंधों में गहराई बढ़ सकती है. सितारे आपके काम पूरे करवा सकते हैं. बिजनेस में परेशानियां खत्म होने के योग हैं. नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. आपकी पहचान का दायरा बढ़ सकता है और आप हिम्मत से काम कर सकेंगे.

मीन – आज आप में जरूरत से ज्यादा काम करने की ऊर्जा रहेगी. आप अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने की कोशिश करें. आपकी सफलता पूरी तरह आपकी तैयारियों पर हैं. महत्वपूर्ण लोगों से अचानक और सही समय पर मुलाकात हो सकती है. बिजनेस के सौदे सफल हो सकते हैं. पैसों की स्थिति सकारात्मक हो सकती है. दिन सकारात्मक तरीके से बिताएं. मौके पर ही फौरन कोई फैसला करने के पहले ठीक से विचार कर लें.

E-Paper