इस यूनिवर्सिटी में सिखाया जाता है रोमांस करना, कराया जाता है प्रैक्टिकल भी
वर्तमान समय में शिक्षा का स्टार ऊंचा हुआ हैं और ऐसी कई तकनीक और तरीके अपनाए जाने लगे हैं जिससे शिक्षा को आसान बनाया जा सकें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश-दुनिया में सिर्फ किताबी ज्ञान के लिए ही स्कूल नहीं खुले हैं। बल्कि ऐसे कई अनोखे स्कूल भी हैं जो कई तरह की शिक्षा देते हैं, जिसके बारे में आप शायद सोच भी नहीं सकते। जी हाँ, आज हम आपको चीन की तियानजिन यूनिवर्सिटी के बारे में बताने जा रहे हैं जो रोमांस करना सिखाती हैं वो भी प्रैक्टिकल के साथ।
चीन की तियानजिन यूनिवर्सिटी अन्य यूनिवर्सिटीज से काफी अलग है। यहां पढ़ाई करने और कराने का तरीका लोगों को काफी पसंद आता है। इस विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ-साथ रोमांस का पाठ भी पढ़ाया जाता है। यूनिवर्सिटी में लगने वाली इस क्लास में थ्योरी और प्रेक्टिकल दोनों के जरिए स्टूडेंट्स को रोमांस करना सिखाया जा रहा है। बताते हैं कि स्टूडेंट्स को इस क्लास में काफी मजा आता है।
इस यूनिवर्सिटी में प्रेम का पाठ पढ़ाने वाले प्रोफेसर का नाम शी शू है। शी शू अपने स्टूडेंट्स को स्लाइड्स के जरिए सिखाते हैं। यहां लडक़ों को यह भी सिखाया जाता है कि वे अपनी पर्सनैलिटी को अपग्रेड कैसे करें। लडक़ी से कैसे बातचीत की जाए, आपस में लडक़े और लड़कियों को कितनी तवज्जो देनी चाहिए समेत अन्य चीजें थ्योरी और प्रैक्टिकल के जरिए समझाई जा रही है।
थ्योरी एंड प्रेक्टिस ऑफ रोमांटिक रिलेशन कोर्स में स्टूडेंट्स को विपरीत सेक्स के प्रति यौन आकर्षण बढ़ाने के तरीके, खुद को फीमेल पार्टनर के सामने प्रेजेंट करने की तकनीक और विपरीत सेक्स को कैसे अपनी ओर आकर्षित किया जाए समेत अन्य बातें सिखाई जा रही हैं।