नाव से नदी पार कर पहुंचे मतदान करने

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की 18 सीटों में से नक्सल प्रभावित सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कोंडागांव, केशकाल और मोहला मानपुर में सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान दोपहर 3 बजे खत्म हो गया। जगदलपुर, चित्रकोट, बस्तर, खुज्जी, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव और खैरागढ़ में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ जो 5 बजे खत्म हुआ।

इनमें से 12 सीटें कोर नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में पड़ती हैं जबकि आधा दर्जन सीटें आंशिक नक्सल प्रभावित राजनांदगांव में हैं। 18 विधानसभा सीटों पर 190 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। दंतेवाड़ा जिले के कटे कल्याण में मतदान शुरू होते ही नक्सलियों ने बम ब्लास्ट कर दिया। हालांकि इस धमाके में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जिला कलेक्टर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि विस्फोट मतदान केंद्र के पास नहीं हुआ है। नक्सलियों ने ये कायराना करतूत दहशत फैलाने के लिए की है।

12 November 2018
  • 05:02 PM

     नारायणपुर में सर्वाधिक 71 फीसद, कोंडागांव में 61.47, केशकाल में 63.51 व मोहला मानपुर विधानसभा सीट पर 67 फीसद मतदान हुआ है।

  • 05:02 PM

    नारायणपुर में सर्वाधिक 71 फीसद, कोंडागांव में 61.47, केशकाल में 63.51 व मोहला मानपुर विधानसभा सीट पर 67 फीसद मतदान हुआ है।

  • 04:53 PM

     तुमरीगुंडा, पडमेटा, पाहुनार के ग्रामीण इंद्रावती नदी को नाव से पाकर मतदान करने पहुंचे।

  • 04:52 PM

     तुमरीगुंडा, पडमेटा, पाहुनार के ग्रामीण इंद्रावती नदी को नाव से पाकर मतदान करने पहुंचे।

  • 04:50 PM

     खैरागढ़ में ईवीएम मशीन में आई खराबी।

  • 04:50 PM

     खैरागढ़ में ईवीएम मशीन में आई खराबी।

  • 04:32 PM

     बीजापुर के पामेड़ में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पांच नक्सलियों के मारे जाने की खबर।

  • 04:31 PM

     खुज्जी में 4 बजे तक 65.5 प्रतिशत हुआ मतदान।

  • 04:30 PM

     डोंगरगांव में 4 बजे तक 64.5 प्रतिशत मतदान हुआ।

  • 04:29 PM

     राजनांदगांव में 4 बजे तक 68 प्रतिशत मतदान।

  • 04:28 PM

     डोंगरगढ़ में 4 बजे तक 64 प्रतिशत मतदान हुआ।

  • 04:27 PM

    खैरागढ़ में चार बजे तक 60 प्रतिशत मतदान हुआ, यहां महिला 62 प्रतिशत महिलाओं और 58 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया।

  • 04:17 PM

    नारायणपुर में आत्मसमर्पित नक्सल दंपती मैंनूराम-राजबत्ती ने किया उत्साह के साथ मतदान। दोनों ने दिसंबर2014 में समर्पण किया था। राजबत्ती रही थीं किसकोड़ों दलम (एलओएस) की कमांडर। मैंनूराम इसी दल का मिलीशिया सदस्य था। वर्तमान मैं वह राजमिस्त्री का काम कर रहा है।

  • 04:14 PM

    18 विधानसभा सीटों पर दोपहर तीन बजे तक औसत मतदान 65 प्रतिशत दर्ज किया गया।

  • 03:43 PM

    कांकेर जिले की तीनों सीट कांकेर, अंतागढ़ और भानुप्रतापपुर में निर्धारित समय तीन बजे मतदान बंद नहीं हो सका है। कई मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है। मतदान अधिकारी ने तीन बजे तक लाइन में लगे सभी मतदाताओं को वोट देने की अनुमति दी है। अभी एक घंटे से अधिक तक समय तक मतदान चलने की संभावना है।

  • 03:35 PM

    छत्तीसगढ़ के सरगुजा में 3700 मतदान कर्मियों ने किया डाक मतपत्र का उपयोग।

  • 03:17 PM
  • 03:13 PM

    सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कोंडागांव, केशकाल और मोहला मानपुर में सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान दोपहर 3 बजे खत्म हो गया।

  •  
  • 02:54 PM

    दोपहर दो बजे तक नारायणपुर में 63 प्रतिशत, जगदलपुर में 48 प्रतिशत, चित्रकोट में 54 प्रतिशत, बस्तर में 54 प्रतिशत, खुज्जी में 43 प्रतिशत, राजनांदगांव में 45 प्रतिशत, डोंगरगढ़ में 41 प्रतिशत, डोंगरगांव में 40 प्रतिशत, खैरागढ़ में 45.5 प्रतिशत, दंतेवाड़ा में 43.40 प्रतिशत और अंतगाढ़ में 32 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 

  • 02:49 PM
  • 02:34 PM

    बस्तर में एक बजे तक 33 प्रतिशत, बीजापुर में 22 प्रतिशत, चित्रकोट में 23 प्रतिशत, डोंगरढ़ में 30 प्रतिशत, डोंगरगांव में 44 प्रतिशत, खैरागढ़ में 39 प्रतिशत, खुज्जी में 14 प्रतिशत और नारायणपुर में 39 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

  • 02:13 PM

    कांकेर में मतदान के बीच सुरक्षा बलों ने सर्चिंग में बरामद किए 5 और 10 किलो के दो आईईडी। भानुप्रतापपुर विधानसभा के कोडेकुर्से के पास मोड़ पर मिले।  

  • 02:10 PM

    सुकमा के पालम अडगु में 15 साल बाद पहली बार मतदान, यहां 44 लोगों ने अभी तक किया मतदान।

  • 01:41 PM
  • 01:40 PM
  • 01:28 PM

     एक बजे तक छत्तीसगढ़ की 18 सीटों पर हुए 25.15 प्रतिशत मतदान।

  • 01:12 PM

     बीजापुर के पामेड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान घायल।

  • 01:10 PM

     चित्रकोट में पोलिंग बूथ 56-57 में सीआईएसएफ जवान के साथ मारपीट।

  • 01:07 PM
  • 01:05 PM
  • 01:03 PM

     छत्तीसगढ़ में 18 विधानसभा सीटों पर दोपहर 12 बजे तक औसत 22.50 फीसदी हुआ मतदान।

  • 12:19 PM
  • 12:17 PM

    बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में क्रिस्टाराम, चिंतागुफा, गगनपल्ली, कलनार, गोलापल्ली और भेजी में बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचे।

  • 12:05 PM
  • 11:27 AM

    कांकेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 81 में 106 वर्षीय माता जैनी बाई मंडावी मतदान करने पहुंची।  

  • 11:27 AM

    चित्रकोट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपब बैज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। उन पर पैसे बांटने का आरोप है। पुलिस मतदान समाप्त होने के बाद उनको गिरफ्तार करेगी।

  • 11:19 AM

    कांकेर के घोड़ा बस्तर में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह 11 बजे तक लंबी कतारे लगी रहीं।

  • 11:12 AM

     कांकेर के कोयलीबेड़ा में कल नक्सलियों ने धमाका किया था, आज यहां मतदान करने वालों का तांता लगा हुआ है।

  • 11:09 AM

    कांकेर की भानुप्रतापपुर विधानसभा के संबलपुर में 95 वर्षीय लक्ष्मीबाई वोट देने व्हील चेयर पर आईं।

  • 11:05 AM

    चित्रकोट विधानसभा के बिंताघाट के कुछ गांवों में वोटर मतदान करने के लिए नहीं निकले।

  • 10:41 AM

     कांग्रेस के बस्तर विधान सभा के प्रत्याशी लखेश्वर बघेल अपना वोट ग्राम गिरौला में डाला।

  • 10:39 AM

     अंतागढ़ में 16 प्रतिशत, कोंडागांव में 16 प्रतिशत, केशकाल में 14 प्रतिशत, मोहला मानपुर में 18 प्रतिशत, जगदलपुर में 17 प्रतिशत, चित्रकोट में 15 प्रतिशत, बस्तर में 18 प्रतिशत, खुज्जी में 12 प्रतिशत, राजनांदगांव में 19 प्रतिशत, डोंगरगढ़ में 11 प्रतिशत, डोंगरगांव में 12 प्रतिशत, खैरागढ़ में 10 प्रतिशत, सुकमा में 5 प्रतिशत, बीजापुर में 5 प्रतिशत, दंतेवाड़ा में 12 प्रतिशत, कांकेर में 22 प्रतिशत और भानुप्र‍तापपुर में 23 प्रतिशत मतदान सुबह दस बजे तक दर्ज किया गया।

  • 10:33 AM

     सुकमा में इमली के पेड़ के नीचे बनाया गया बूथ।

E-Paper