लोहरदगा में चार नक्सली समर्थक गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

झारखंड में लोहरदगा जिले के किस्को थाना पुलिस ने नक्सलियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में अपने थाना क्षेत्र से भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के चार समर्थकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। किस्को थाना पुलिस ने इन नक्सली समर्थकों के पास से विस्फोटक, नक्सली परचा, मोबाइल फोन एवं नक्सली साहित्य भी बरामद किया है।

इन नक्सली समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनकी निशानदेही पर भाकपा माओवादी के नक्सलियों की गिरफ्तारी एवं हथियारों की बरामदगी की दिशा में छापेमारी अभियान तेज कर दिया है। पुलिस इन सभी की गिरफ़्तारी को एक बड़ी उपलब्धि मान रही है। बताया जाता है कि ये सभी नक्सली समर्थक भाकपा माओवादी के लिए लेवी वसूलने, नक्सलियों द्वारा जारी परचा को क्षेत्र में बांटने और माओवादी चिट्ठी को व्यवसायियों, ठेकेदारों और माइंस से जुड़े लोगों तक पहुंचाने का काम किया करते हैं।

पुलिस गिरफ्त में आए नक्सली समर्थकों ने पूछताछ में कई ऐसे राज उगले हैं, जिससे कि पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिलने की उम्मीद नजर आ रही है। एसपी प्रियदर्शी आलोक के निर्देश पर किस्को थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।  

E-Paper