बाबा रामदेव धारावाहिक को लेकर ब्राह्मण समाज में गुस्सा

एंकर–अलीगढ़ में ब्राह्मण विचार मंच ने बाबा रामदेव का पुतला फूंका । मंच के लोगों ने धारावाहिक स्वामी रामदेव-एक संघर्ष में ब्राह्मणों की नकारात्मक छवि प्रस्तुत करने का आरोप लगाया है , संगठन के लोगों ने थाना क्वार्सी पहुंच कर धारावाहिक से संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए तहरीर दी है । वहीं थाना प्रभारी ने आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
 
योगगुरु रामदेव ने अपनी जीवनी को एक सीरियल के माध्यम से लोगो के सामने पेश किया है,जो डिस्कवरी जीत चैनल पर साढ़े आठ बजे  से 9 बजे रात में प्रसारित किया जा रहा है,इसके प्रोड्यूसर अजय देवगन व डायरेक्टर कुशाल झावेरी है। इस सीरियल में स्वामी रामदेव ने अपने सीरियल के प्रोड्यूसर व डायरेक्टर से मिलकर समाज की छवि धूमिल करने का प्रयास  किया है। ब्राह्मण मंच के लोगों ने बताया कि सीरियल में ब्राह्मणों को इस रूप में दिखाया जा रहा है कि ब्राह्मण दूसरी जातियों के लोगो को अपने पास बैठने पर मारपीट करते थे,उन्हें पढ़ने नही देते थे,गांव से निकाल देते थे,इस तरह का रूप दिखाकर ब्राह्मणों काअपमान किया जा रहा है ,इसके साथ ही समाज मे जो भाईचारा बना हुआ है उसको भी तोड़ने का काम किया है। मंच के लोगों ने बताया कि  ब्राह्मणों ने हमेशा विश्व के कल्याण की बात की है। रामदेव जैसे लोगो को कोई अधिकार नही है कि वो ब्राह्मणों या दूसरे समाज का अपमान करें । इसलिए मंच की मांग है कि इस सीरियल का तुरंत प्रसारण रोक कर रामदेव व प्रोड्यूसर व डायरेक्टर के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएं । जिससे समाज मे ऐसा संदेश जाएं कि  कोई किसी भी समाज का अपमानं करने की हिमाकत ना कर सके। 
E-Paper