बड़े नेता का संरक्षण मिलने के कारण पिछली सरकार में पुलिस नही कर पाती थी माफिया को अरेस्ट
-दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर हुए फरार
एंकर–जनपद में आपराधियों के खिलाफ चल रहे धड़पकड़ अभियान में पुलिस काफी सफलता हाथ लग रही है।अबैध शराब के लोगो को जहर बेचने वाले को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ़्तार अपराधी नलिन गुप्ता शाहाबाद ब्लाक प्रमुख का जेठ है और काफी रदुखदार व्यक्ति है –सपा पार्टी में अपनी हनक इस व्यक्ति ने अभी हाल ही में भाजपा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी —
byte—sp hardoi…………..
वीओ—01….बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ गैर प्रान्त की शराब को लेकर सप्लाई करने जा रहे है।इस कि सूचना मिलते ही एसपी विपिन कुमार मिश्रा ने बेहटा गोकुल पुलिस के साथ स्वाट टीम को मौके पर भेजा।ऑल्टो कार के अंदर बैठे नलिन गुप्ता,सर्वेश कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया मगर विनोद कुमार पाल,अनुराग सिंह अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस टीम को चगमा देकर फरार हो गया।ऑल्टो कार से 8 पेटी विस्की के पौये, स्टिकर्स,80 लीटर अध बनी शराब,2 दो सौ लीटर एथाइल एल्कोहल और खाली बोतले भी बरामद हुई।वही पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।और फरार हुए दोनों आरोपियों की तलाश के टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।