फैशन: दिवाली पर इन मेहँदी डिज़ाइन से बनाएं हाथों को खूबसूरत

महिलाएं अक्सर मेहँदी लगाने के लिए त्योहारों का इंतज़ार करती हैं जिससे उनकी खूबूसरती और बढ़ जाती है। ऐसे ही दिवाली के त्यौहार पर आप भी मेहँदी लगाना चाहते होंगे। कई बार मेहँदी की डिज़ाइन समझ में नहीं आती कि कौनसी बनाई जाए जिससे हाथ और भी सुंदर लगें। आज हम आपको कुछ ऐसी हु मेहँदी डिज़ाइन बताने जा रहे हैं।
ऐसे लगाएं मेहंदी:
# जहां मेहँदी पहले के जमाने घर पर घोल कर लगाई जाती थी उसी मेहँदी ने अब आधुनिक रूप ले लिया है और एकदम नए तरह की हो गई है। 
# दिवाली पर आप इंडो वेस्टन, अरेबियन, ब्राइडल मेहंदी लगवा सकती हैं। मेहँदी की कुछ खास डिज़ाइन जिससे आप भी अपने हाथों को सुंदर बना लेंगी।
# इसके अलावा आप इन डिज़ाइन को किसी भी फंक्शन में लगा सकती हैं। त्यौहार के अनुसार ये डिज़ाइन काफी अच्छी और सुंदर हैं साथ ही आसानी से बनने वाली हैं।
E-Paper