वीरेंद्र सहवाग ने क्यों छोड़ा किंग्स इलेवन पंजाब का साथ, कहीं ये तो नहीं वजह
भारत के पूर्व ओपनिंग खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने घोषणा की है कि वह आइपीएल के अगले सीज़न यानि की 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं होंगे। सहवाग पिछले तीन सीजन से पंजाब की टीम के साथ मेंटर की भूमिका निभा रहे थे।
किंग्स इलेवन पंजाब ने अभी कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के ब्रेड हॉज की जगह न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन के साथ अगले दो साल का अनुबंध किया है। हेसन के साथ अनुबंध होने के साथ ही सहवाग का भविष्य किंग्स इलेवन पंजाब के साथ अस्पष्ट हो गया था, लेकिन अब सहवाग ने एक ट्वीट कर इसे साफ कर दिया है कि अब वो अगले सीज़न में इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
सहवाग ने ट्वीट किया, ‘सभी अच्छी चीजों का अंत होना चाहिए और किंग्स इलेवन पंजाब में दो सत्र में बतौर खिलाड़ी और तीन सत्र में बतौर मेंटर मैंने काफी अच्छा समय बिताया। किंग्स इलेवन पंजाब से मेरा जुड़ाव समाप्त हो गया है और मैं इसके लिए टीम का शुक्रगुजार हूं और टीम को शुभकामनाएं देता हूं।’
सहवाग ने हालांकि अपने ट्वीट में इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उन्होंने टीम का साथ क्यों छोड़ा है। पिछले सीजन उनके और टीम की मालकिन प्रीति जिंटा के बीच मतभेद की खबरें मीडिया की सुर्खियां का हिस्सा बनी थीं। उसी वक्त ऐसे कयास लगने लगे थे कि सहवाग आगे टीम के साथ नहीं जुड़े रहेंगे। हालांकि जिस समय इस तरह की खबरें सामने आईं थी तब जिंटा ने इन खबरों का खंडन किया था। लेकिन अब सहवाग ने किंग्स का साथ छोड़कर अफवाह बताई जा रही खबरों को सही साबित कर दिया है।