प्रेम प्रसंग में दो युवकों की पत्थर से कूचकर की हत्या
घाघरा थाना क्षेत्र के तारा गुट्टू अंबाटोली के नजदीक कोहीपाठ महुआ टोली निवासी पुनई उरांव व मंगल देव उरांव उम्र क्रमश 20-22 वर्ष की पत्थर से कूचकर अज्ञात अपराधियों ने रविवार की रात हत्या कर दी। ग्रामीणों ने सुबह जब शव को देखा, तब मारे गए लोगों के गांव व परिवार वालों को सूचना दी। सूचना के बाद गांव वाले व परिजन घटनास्थल पर आए और दोनों की पहचान की। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि महुआ टोली व आसपास के गांव में कर्मबासी मनाया जा रहा था। इसको लेकर एक दिन पूर्व ही दोनों युवक मोटरसाइकिल से निकले थे। रविवार की शाम को दोनों युवकों को गोंनिया गांव में एक युवती के साथ देखा गया था। इसके बाद रात में कोई संपर्क नहीं हुआ। सुबह हत्या की सूचना मिली। इधर, घटनास्थल में पुलिस पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार महतो ने बताया कि हत्या की सूचना के बाद घटनास्थल पर आए थे तो देखा गया कि पत्थर से कुचल कर दो युवकों की हत्या की गई है। अंदेशा है कि प्रेम प्रसंग में हत्या हुई है।
सुदूरवर्ती इलाका होने के कारण पुलिस भी नहीं जाती है इधर
ग्रामीणों ने कहा कि इस इलाके में लगातार हत्या व लूटपाट के साथ दुष्कर्म की घटनाएं घट रही हैं। घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। पुलिस को हम लोग लगातार सूचना देते हैं। पुलिस सिर्फ घटना होने के बाद जांच करने के लिए आती है या तो फिर लाश उठाने के लिए। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस के ऊपर से उनका पूरी तरह से भरोसा उठ गया है। थाना प्रभारी उपेंद्र महतो भी मानते हैं कि उस इलाके में पुलिस बहुत कम ही जा पाती है, क्योंकि सुदूरवर्ती इलाका है।
दो युवतियों के साथ भी दुष्कर्म होने की बात कह रहे हैं ग्रामीण
घटनास्थल से महिलाओं के दो चप्पल व एक गले का माला बरामद किया गया है। जिस जगह शव पड़ा हुआ था, वहां पर घसीटे जाने के भी निशान थे। घटनास्थल पर एक मोटरसाइकिल भी पड़ी थी। ग्रामीणों का कहना था कि दो युवती मृतकों के साथ घूम रही थी, वह नजदीकी गांव की युवती थीं। ग्रामीणों के मुताबिक, युवतियों के साथ भी अपराधियों ने दुष्कर्म किया है।
घाघरा में लगातार हत्या से दहशत
15 दिन पूर्व ही उसी गांव के बगल में गांव खंभा में एक वृद्ध व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 4 दिन पूर्व देवाकी गांव में अपराधियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने भी एक अपराधी का सेंदरा (पकड़कर हत्या) कर दी थी। सेरेंगड़ाग के भैसबथान गांव में 8 अपराधियों ने मिलकर एक ग्रामीण को घर से निकाल कर उसकी हत्या कर दी थी। एक माह पूर्व घाघरा के चांदनी चौक में दूध वाहन के ड्राइवर को चाकू से गोदकर घायल कर दिया गया था। वहीं दो युवकों की घाघरा थाना से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर पता गाय के पास गर्दन काट कर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इससे इलाके के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। घाघरा मुख्यालय के बाजार भी 6:30 बजे तक पूरी तरह से बंद हो जाता हैं।