
ट्राई नेशन टी20I सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 39 रन से मात दी। कप्तान सलमान आगा के अर्धशतक के बाद हारिस रऊफ की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान को जीत मिली। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने तूफानी कैमियो पारी खेली।
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 39 रन से हराया
सलमान आगा ने जड़ा अर्धशतक
राशिद खान ने 16 गेंद पर बनाए 39 रन
मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 143 रन बनाकर सिमट गई।
कप्तान जड़ा अर्धशतक
पाकिस्तान की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही, जिसकी उम्मीद कप्तान ने की थी। टीम ने 83 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, कप्तान सलमान आगा ने एक छोर संभाले रखा और छोटी-छोटी साझेदारियां कर टीम को एक फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया।