अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने PM मोदी का ठुकराया न्योता, गणतंत्र दिवस पर नहीं आएंगे भारत

अगले साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुख्य अतिथि के तौर पर भारत नहीं आएंगे। उन्होंने मोदी सरकार के न्योते को ठुकरा दिया है। सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों ने हाल ही में इस संबंध में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल को एक पत्र सौंपा है, जिसमें ट्रंप ने भारत आने में असमर्थता जताई है। 

सूत्रों की मानें तो 26 जनवरी से कुछ दिन पहले या उसके ठीक बाद अमेरिका में कुछ राजनीतिक कार्यक्रम और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक महत्वपूर्ण संबोधन है। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इसी कारण राष्ट्रपति ट्रंप भारत नहीं जा सकते हैं। 

बता दें कि भारत ने अमेरिका को यह न्योता अप्रैल महीने में भेजा था। हालांकि पहले माना जा रहा था कि ट्रंप भारत के न्योते को स्वीकार कर लेंगे। इससे पहले वर्ष 2015 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि बने थे। 

गौरतलब है कि ट्रंप ने भारत का यह न्योता ऐसे समय पर ठुकराया है जब भारत और अमेरिका के बीच ईरान से तेल के आयात को लेकर तनाव आया है। इसके अलावा दोनों देशों के बीच तनाव की एक और वजह रूस से भारत का रक्षा समझौता है। हाल ही में भारत ने रूस से एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की खरीद का सौदा किया है।  

E-Paper