UP Investors Summit में आज के पहले सत्र में चेक रिपब्लिक के प्रतिनिधि करेंगे निवेश पर चर्चा

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल यूपी इन्वेस्टर्स समिट का दमदार आगाज करने के बाद आज दूसरे दिन का पहला सत्र चेक रिपब्लिक के प्रतिनिधियों का रहेगा। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज चेक रिपब्लिक के प्रतिनिध उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावना को टटोलेंगे। आज का पहला सत्र सुबह दस बजे से शुरु होगा। जिसमें चेक रिपब्लिक के प्रतिनिधि से उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चर्चा करेंगे। इसी दौरान आइटी इन उत्तर प्रदेश पर भी चर्चा होगी। जिसमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ डिप्टी सीएम डॉ.दिनेश शर्मा शिरकत करेंगे।

वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ ‘बैंकिंग दि अनबैंक्ड’ विषय पर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल पहले सत्र में शामिल होंगे। इनवेस्टमेंट अपॉच्र्यूनिटी इन लेदर एंड फुटवियर पर सीआर चौधरी के साथ खादी मंत्री सत्यदेव पचौरी रहेंगे। पहले सत्र में दस बजे से ही कंट्री सेशन में थाइलैंड के प्रतिनिधि शामिल होंगे। थाईलैंड के मंत्री के साथ प्रदेश के चिकित्सा व प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन चर्चा करेंगे। इसी दौरान डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग विषय का भी सेशन होगा। जिसमें उद्यमियों के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और सीएम योगी आदित्यनाथ चर्चा करेंगे।

इसके बाद दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक दूसरा सत्र होगा। इसमें कंट्री सेशन ऑन स्लोवाक पर चर्चा होगी। इसमें स्लोवाक के मंत्री और प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मंच पर रहेंगे। इसी दौरान ‘इंगेजिंग डायस्पोरा ऑफ प्रोग्रेसिव यूपी’ विषय पर उद्यमियों के साथ योगी आदित्यनाथ व औद्योगिक विकास राज्य मंत्री चर्चा करेंगे।

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु के साथ प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना मंच संभालेंगे। उत्तर प्रदेश गियरिंग फॉर स्टार्ट अप रिवॉल्यूशन पर चर्चा में केंद्रीय मंत्री डॉ.हर्षवर्धन के साथ प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा शामिल रहेंगे। सिविल एविएशन इन उत्तर प्रदेश में निवेश पर केंद्रीय मंत्री पी.अशोक गजपति राजू के साथ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता ‘नंदी’ मंच संभालेंगे। केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के साथ स्किल डेवलपमेंट पर चर्चा में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान रहेंगे।

दोपहर दो बजे से शाम 4:30 बजे के संत्र में कंट्री सेशन ऑन मॉरीशस होगा। इसमें मॉरीशस के मंत्री और सुरेश राणा चर्चा करेंगे। समिट के दौरान एनआरआइ सेशन को केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह और प्रदेश की मंत्री स्वाति सिंह संबोधित करेंगे। इसी दौरान मीडिया एंड इंटरटेनमेंट के सत्र में राज्यसभा सदस्य सुभाष चंद्रा के साथ प्रदेश के मंत्री नीलकंठ तिवारी चर्चा करेंगे। 

E-Paper