गुमला में महिला की पत्थर से कूचकर हत्या

रायडीह थाना क्षेत्र के मांझा टोली गांव स्थित महादनीया टोंगरी क्रशर के पास सहिया रुनिया कुजूर(35) की हत्या बेरहमी से पत्थर से कूचकर अज्ञात अपराधियों ने कर दी ।रुनिया के पति करमा कुजूर ने बताया कि घटनास्थल से कुछ दूरी में उसकी बारी है।जिसमें सब्जी की खेती  है।मशीन से पटवन किया था।फसल और सिंचाई मशीन की रखवाली के लिए वह शाम में ही बारी गया था। रायडीह थाना क्षेत्र के मांझा टोली गांव स्थित महादनीया टोंगरी क्रशर के पास सहिया रुनिया कुजूर(35) की हत्या बेरहमी से पत्थर से कूचकर अज्ञात अपराधियों ने कर दी ।रुनिया के पति करमा कुजूर ने बताया कि घटनास्थल से कुछ दूरी में उसकी बारी है।जिसमें सब्जी की खेती  है।मशीन से पटवन किया था।फसल और सिंचाई मशीन की रखवाली के लिए वह शाम में ही बारी गया था।  उसकी  पत्नी रुनिया कुजूर घर से खाना लेकर नौ बजे रात्रि को बारी पहुंची।खाना देकर वह घर को लौट गई।करमा रात्रि दो बजे घर पहुंचा तो घर मे नहीं थी।फिर वह बारी लौट गया।सुबह छह बजे फिर घर गया मगर वह नहीं मिली।केवल दोनों बच्चे मिले।बच्चों ने बताया कि मां रात में ही मांझाटोली जा रही हूं कहकर निकल गई।खोजबीन करने पर ग्रामीणों से पता चला कि गांव में दसई कर्मा पर्व अखड़ा में गई थी ।इसके बाद कहां गई पता नहीं।सुबह सात बजे शव का पता चला।  ग्रामीणों के अनुसार मृतका रुनिया कुजूर पेशे से सहिया का काम करती थी।और बहुत ही मिलनसार थी।उसकी हत्या से वे हतप्रभ हैं।सूचना मिलते ही रायडीह थाना के तीन एएसआइ फागु राम उरांव, नागमणि सिंह और रामजी बैठा दल बल के साथ पहुंचे।और शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया ।पुलिस इस हत्याकांड की पड़ताल में जुट गई है।

उसकी  पत्नी रुनिया कुजूर घर से खाना लेकर नौ बजे रात्रि को बारी पहुंची।खाना देकर वह घर को लौट गई।करमा रात्रि दो बजे घर पहुंचा तो घर मे नहीं थी।फिर वह बारी लौट गया।सुबह छह बजे फिर घर गया मगर वह नहीं मिली।केवल दोनों बच्चे मिले।बच्चों ने बताया कि मां रात में ही मांझाटोली जा रही हूं कहकर निकल गई।खोजबीन करने पर ग्रामीणों से पता चला कि गांव में दसई कर्मा पर्व अखड़ा में गई थी ।इसके बाद कहां गई पता नहीं।सुबह सात बजे शव का पता चला।

ग्रामीणों के अनुसार मृतका रुनिया कुजूर पेशे से सहिया का काम करती थी।और बहुत ही मिलनसार थी।उसकी हत्या से वे हतप्रभ हैं।सूचना मिलते ही रायडीह थाना के तीन एएसआइ फागु राम उरांव, नागमणि सिंह और रामजी बैठा दल बल के साथ पहुंचे।और शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया ।पुलिस इस हत्याकांड की पड़ताल में जुट गई है।

E-Paper