तिलक वर्मा टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए हुए फिट, इस दिन टीम इंडिया में होंगे शामिल

भारतीय टीम के धुरंधर टी-20 बल्लेबाज तिलक वर्मा चोट से उबरकर फिट हो गए हैं और तीन फरवरी को टीम के साथ जुड़ेंगे। भारतीय टीम टी-20 विश्व कप में अपना अभियान सात फरवरी को शुरू करेगी।

विजय हजारे ट्राफी के मुकाबले के लिए राजकोट गए तिलक को आठ जनवरी को ग्रोइन इंजरी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डाक्टर की सलाह पर उनकी तत्काल सर्जरी की गई थी।

इसके बाद वह न्यूजीलैंड के विरुद्ध 21 जनवरी से शुरू हुई वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे। उनकी जगह शुरुआती तीन टी-20 मैचों के लिए श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में शामिल किया गया था। हालांकि सूत्रों के मुताबिक, तिलक न्यूजीलैंड के विरुद्ध बाकी बचे दो मैचों में नहीं खेलेंगे।

E-Paper