
सभी राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थानों (NIFT) में शैक्षणिक सत्र 2026-27 में स्नातक, स्नातकोत्तर, लेटरल एंट्री, कारीगर श्रेणी, पीएचडी पाठयक्रमों में दाखिले की राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान प्रवेश परीक्षा (एनआईएफटीईई) 2026 आठ फरवरी को होगी। परीक्षा 100 शहरों में हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के साथ कंप्यूटर आधारित और पेन-पेपर में आयोजित की जाएगी।
6 जनवरी तक आवेदन का मौका
छात्र सुविधानुसार भाषा और परीक्षा का माध्यम चुन सकता है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो खुल गई है। इच्छुक विद्यार्थी 6 जनवरी तक आवदेन कर सकते हैं। 7 से 10 जनवरी तक 5,000 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन जमा करने का विकल्प मिलेगा। एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2026 के तहत निफ्ट संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इसमें बैचलर ऑफ डिजाइन, बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलाॅजी और मास्टर ऑफ डिजाइन, मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलाॅजी में प्रवेश सामान्य और रचनात्मक योग्यता परीक्षण के आधारित होगा। कारीगर श्रेणी के तहत बीडेस के लिए आवेदन भी निफ्ट प्रावधानों से होंगे। लेटरल एंट्री में बीडेस और बीई-टेक के लिए आवेदन कर सकेंगे। पीएचडी में उम्मीदवारों को निफ्ट परीक्षा देनी होगी। उसके बाद निफ्ट की ओर से शोध प्रस्ताव पेश और इंटरव्यू आधारित होगा।
आवेदन से पहले आयु, शैक्षिक योग्यता और विषय जांचें
छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले एनआईएफटीईई 2026 के पात्रता नियम अवश्य जांच लें। क्योंकि, परीक्षा में आयु, शैक्षिक योग्यता और विषय के नियम तय हैं। एनआईएफटीईई 2026 के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को आधार आधारित ई-केवाईसी पूरा करना आवश्यक हो सकता है। आवेदन के लिए स्कैन फोटो, हस्ताक्षर के साथ लाइव फोटो अपलोड करनी होगी। दिव्यांगों को निर्धारित प्रारूप में वैध विशिष्ट विकलांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी) कार्ड अपलोड करना पड़ेगा। छात्र अधिक जानकारी के लिए एनटीए की अधिकृत वेबसाइट देख सकते हैं।
100 शहरों में बनेंगे परीक्षा केंद्र
एनआईएफटीईई 2026 के लिए देश भर में 100 शहरों में परीक्षा केंद्र बनेंगे। इसमें उत्तर प्रदेश में आठ, उत्तराखंड में तीन, राजस्थान में पांच, पंजाब में तीन, जम्मू-कश्मीर में दो, हिमाचल प्रदेश में दो, दिल्ली में एक, चंडीगढ़ में एक, हरियाणा में एक सेंटर शामिल है।