आरबीआई के नीतिगत फैसलों के बीच बाजार में सपाट कारोबार

शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अत्यधिक उतार-चढ़ाव का रुख रहा। कारोबारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की मौद्रिक नीति घोषणा का इंतजार कर रहे थे। विदेशी पूंजी के लगातार बहिर्वाह और मिश्रित वैश्विक रुझानों के बीच निवेशक भी किनारे पर ही रहे। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 53.54 अंक बढ़कर 85,318.86 अंक पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 28.2 अंक बढ़कर 26,061.95 अंक पर पहुंच गया। बाद में दोनों बेंचमार्क उच्च और निम्न स्तर के बीच कारोबार कर रहे थे, जो अस्थिर प्रवृत्ति को दर्शाता है। रिजर्व बैंक ने रेपो दर में 0.25 फीसदी की कटौती की भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती की। गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स (0.25%) की कटौती का एलान किया है, इसके बाद नई दर 5.50% से गिरकर 5.25% पर आ गई है। सेंसेक्स की कंपनियों का हाल सेंसेक्स की कंपनियों में इटर्नल, मारुति, पावर ग्रिड, इंफोसिस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और बजाज फाइनेंस प्रमुख लाभ में रहीं। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और ट्रेंट पिछड़ने वालों में शामिल रहे। मौद्रिक नीति समिति के फैसलों पर रही बाजार की नजर जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि आज बाजार का ध्यान मौद्रिक नीति पर रहेगा। ब्याज दरों पर निर्णय से भी अधिक महत्वपूर्ण, जो कम मुद्रास्फीति, उच्च विकास दर और कमजोर होते रुपये के संदर्भ में काफी पेचीदा है, बाजार यह जानने के लिए उत्सुक होगा कि गवर्नर उभरते वृहद रुझानों के बारे में क्या कहते हैं। तरलता के मोर्चे पर आरबीआई की कार्रवाई पर भी निगाह रहेगी। एशियाई बाजारों में दिखा मिला-जुला हाल एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहा था, जबकि जापान का निक्केई 225 सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक कम कारोबार कर रहा था। गुरुवार को अमेरिकी बाजार सपाट स्तर पर बंद हुए। ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 63.15 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.17 प्रतिशत गिरकर 63.15 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,944.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,661.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। गुरुवार को सेंसेक्स 158.51 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 85,265.32 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 47.75 अंक या 0.18 प्रतिशत चढ़कर 26,033.75 पर बंद हुआ।
E-Paper