
सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी के 25वें कॉन्वोकेशन प्रोग्राम का आयोजन 3 दिसंबर को होगा। एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाने-माने न्यूक्लियर फिजिसिस्ट और एटॉमिक एनर्जी कमीशन ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन अनिल काकोदर होंगे।
सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी (SMU) के 25वें कॉन्वोकेशन में अनिल काकोदर चीफ गेस्ट होंगे। कार्यक्रम का आयोजन 3 दिसंबर, 2025 को किया जाएगा। सिक्किम के गवर्नर ओम प्रकाश माथुर, जो SMU के चांसलर भी हैं, इस होने वाले कॉन्वोकेशन प्रोग्राम की अध्यक्षता करेंगे।
1,075 डिग्रियां दी जाएंगी
कॉन्वोकेशन में कुल 1,075 डिग्रियां दी जाएंगी, जिनमें 670 बैचलर डिग्री और 405 मास्टर डिग्री शामिल हैं। अधिकारी ने आगे बताया कि इक्कीस स्कॉलर्स को पीएचडी डिग्री दी जाएगी।