अमृतसर में युवक की हत्या, तेजधार हथियारों से काट डाला

अमृतसर के सुल्तान विंड के कोट मीत सिंह इलाके में वीरवार देर रात तीन युवकों ने एक युवक की धारदार हथियारों से हत्या कर दी। मृतक की पहचान अजयपाल सिंह निवासी कोट मीत सिंह के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, रात करीब साढ़े 10 बजे अजयपाल किसी काम से बाहर निकला था, तभी तीन युवक वहां पहुंचे और अचानक उस पर हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावरों ने अजयपाल पर कई वार किए और कुछ ही सैकेंडों में मौके से फरार हो गएघायल अजयपाल लहूलुहान हालत वहीं तड़पता रहा। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना सुल्तान विंड की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

पुलिस ने घटनास्थल से खून के नमूने और अन्य साक्ष्य जुटाए हैं। इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला पुरानी रंजिश या व्यक्तिगत विवाद का लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

अजयपाल के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और फरार हमलावरों की तलाश में कई टीमें तैनात की गई हैं। इलाके में वारदात के बाद दहशत का माहौल है।

E-Paper