
न्यूयॉर्क सिटी के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान मामदानी आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने वाले है। इस मुलाकात को लेकर जहां एक तरफ पूरे अमेरिका भर में चर्चा तेज है। वहीं दूसरी ओर अब ममदानी ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। ममदानी ने कहा कि वे शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने वाले हैं। उन्होंने बताया कि इस बैठक का मुख्य विषय शहर में रहने की महंगाई और आर्थिक संकट होगा। मामदानी ने कहा कि यह अवसर है कि हम न्यूयॉर्कवासियों के लिए मुद्दों को सामने रख सकें।
ममदानी ने बताया कि ट्रंप से मुलाकात के दौरान वे आर्थिक सुरक्षा और सार्वजनिक सुरक्षा के मुद्दों को उठाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं किसी के साथ भी काम करने को तैयार हूं, अगर इससे हमारे शहर में जीवन को अधिक किफायती बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि बातचीत करना जरूरी है।
न्यूयॉर्कवासियों के लिए कर रहे मुलाकात- ममदानी
इस दौरान ममदानी ने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर कोई योजना न्यूयॉर्कवासियों के लिए फायदेमंद है तो मैं उसका समर्थन करूंगा और अगर नुकसान पहुंचाती है तो सबसे पहले विरोध करूंगा। मामदानी ने कहा कि पांचों जिले में वोटरों को महंगाई और जीवन यापन की समस्या सबसे ज्यादा परेशान कर रही थी। चुनाव के बाद कई लोगों ने कहा कि महंगाई, महंगाई, महंगाई ही उनका सबसे बड़ा मुद्दा था। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप और वे दोनों चुनाव में महंगाई को मुख्य मुद्दा मानते थे। मामदानी ने बताया कि ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने ट्रंप के लिए वोट किया, लेकिन बाद में उनकी पार्टी को चुना।
राष्ट्रपति तक जरूरतों को पहुंचाने का मौका- ममदानी
बैठक से पहले मामदानी ने कहा कि यह मौका है कि वास्तविक समस्याओं और जरूरतों को राष्ट्रपति तक पहुंचाया जाए। उन्होंने इस बात को उदाहरण देते हुए समझाया कि मान लीजिए कि शहर में चार में से एक व्यक्ति गरीबी में है और पांच में से एक व्यक्ति बस का किराया $2.90 भी मुश्किल से दे पाता है। हालांकि आज होने वाली इस गर्मजोशी भरे मुलाकात को लेकर गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि इससे कुछ मुद्दों में साझा जमीन मिल सकती है, जैसे गेटवे टनल, ट्रांजिट फंडिंग और नेशनल गार्ड तैनाती से बचना।