
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2025 सत्र के लिए प्रवेश और री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तय की है। ऐसे में जो छात्र इग्नू के विभिन्न यूजी, पीजी, पीएचडी और foreign IOP प्रोग्राम्स में डिस्टेंस या ऑनलाइन लर्निंग कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें अब तुरंत आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन करना चाहिए।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आवेदन की अंतिम तिथि के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। इसलिए विलंब न करते हुए अब ही आवेदन करना जरूरी है। साथ ही, जो छात्र अगले शैक्षणिक वर्ष के लिए री-रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं और अभी तक फॉर्म भर नहीं पाए हैं, वे भी इसी तिथि तक ऑनलाइन री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। IGNOU के ओपन और डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम्स के तहत छात्र अपनी पढ़ाई घर बैठे जारी रख सकते हैं और ऑफलाइन या ऑनलाइन परीक्षा विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं।
300 से ज्यादा कोर्स में एडमिशन का मौका इग्नू जुलाई 2025 सत्र में छात्रों को 300 से अधिक कोर्सेस में दाखिला लेने का सुनहरा अवसर दे रही है। इनमें 48 अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम (जैसे B.A., B.Com., BBA) और 75 पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (जैसे M.A., M.Sc., MBA) शामिल हैं। इसके साथ ही डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और अवेयरनेस प्रोग्राम्स की भी विस्तृत श्रृंखला मौजूद है। इग्नू में साल में दो बार जनवरी और जुलाई सत्र के लिए एडमिशन की प्रक्रिया चलाई जाती है।
ऐसे करें आवेदन अभ्यर्थी सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं। यहां उन्हें “New Registration” पर क्लिक कर अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और पासवर्ड डालकर एक नया अकाउंट बनाना होगा। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद उम्मीदवार लॉगिन करके ऑनलाइन या ओडीएल (ODL) मोड में उपलब्ध कोर्स का चयन कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और संपर्क विवरण भरने होंगे। आवेदन के साथ कुछ जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। अब आवेदन फीस का ऑनलाइन भुगतान करें। सभी विवरण भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें और उसकी रसीद डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें।