ईसीएल में 1123 पदों पर आवेदन का आखिरी मौका

ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ECL) आज पीजीपीटी/पीडीजीटी अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त करने वाला है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 तय की गई है।

अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें, क्योंकि इसके बाद आवेदन विंडो बंद हो जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1123 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इनमें से पीजीपीटी के लिए 280 पद और पीडीजीटी के लिए 843 पद शामिल हैं।

शैक्षणिक योग्यता

आवेदक के पास पीजीपीटी या पीडीपीटी के लिए संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
क्वालिफाइंग परीक्षा (डिग्री/डिप्लोमा) में कम से कम 50% अंक प्राप्त होना जरूरी है।
आवेदक ने आवेदन के विषय में पीजीपीटी या पीडीपीटी के लिए NATS पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत किया हो।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई पात्रता और शैक्षणिक योग्यता अवश्य चेक करें।

कितना मिलेगा स्टाइपेंड?

पीजीपीटी (PGPT) के अभ्यर्थियों को ईसीएल की ओर से 4,500 रुपये प्रति माह और भारत सरकार की ओर से BOPT के माध्यम से DBT के रूप में 4,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। यानी पीजीपीटी प्रशिक्षुओं को कुल मिलाकर 9,000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड प्राप्त होगा।

वहीं, पीडीपीटी (PDPT) के अभ्यर्थियों को ईसीएल की ओर से 4,000 रुपये प्रति माह और भारत सरकार की ओर से BOPT के माध्यम से DBT के रूप में 4,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। इस तरह पीडीपीटी प्रशिक्षुओं को कुल 8,000 रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड मिलेगा।

जरूरी दस्तावेज

जब बीओपीटी से कॉल लेटर जारी होगा और उम्मीदवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सामने रिपोर्ट करनी होगी, तब उसे भरे हुए आवेदन पत्र के साथ ये दस्तावेज जमा करने होंगे। साथ ही, सत्यापन के लिए सभी मूल प्रमाण पत्र भी साथ ले जाने होंगे

हाई स्कूल (मैट्रिक) पास होने का प्रमाण पत्र – स्व-सत्यापित कॉपी
अंतिम वर्ष का डिग्री/डिप्लोमा पास प्रमाण पत्र – स्व-सत्यापित कॉपी
डिग्री/डिप्लोमा की अंतिम वर्ष की मार्कशीट – स्व-सत्यापित कॉपी
NATS पंजीकरण प्रमाण पत्र – स्व-सत्यापित कॉपी
ई-आधार कार्ड (UIDAI वेबसाइट से डाउनलोड किया हुआ)
आधार से लिंक बैंक डिटेल्स की कॉपी (NATS पोर्टल पर अपलोड की गई)
अगर SC/ST/OBC वर्ग से हैं तो जाति प्रमाण पत्र (ध्यान दें: OBC प्रमाण पत्र सिर्फ 1 साल तक मान्य रहेगा)
पासपोर्ट साइज का हाल का फोटो
संलग्न प्रारूप के अनुसार शपथ पत्र

E-Paper