क्लैश में बॉक्स ऑफिस की किंग निकली ये थ्रिलर

5 सितंबर को सिनेमाघरों में एक साथ कई फिल्में रिलीज हुई। जिनमें बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की फिल्में शामिल रहीं, जिनकी रिलीज का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर बागी 4, द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स, द बंगाल फाइल्स और मधरासी जैसी 4 मूवीज के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिला है।

ऐसे में ओपनिंग वीकेंड बीतने के बाद ये साफ हो गया है कि इन चारों में से कौन सी एक फिल्म ने कमाई के मामले में बाजी मारी है। आइए इस लेख में जानते हैं रिलीज के पहले तीन तक इन फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट क्या कहानी बयां कर रही है।

कौन बना बॉक्स ऑफिस का किंग?

बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म लंबी पारी खेलेगी। इस बात का अंदाजा ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म की कमाई के प्रदर्शन को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है। इस मामले में फिलहाल अगर कोई फिल्म आगे चल रही है तो वह हॉलीवुड की बहुचर्चित हॉरर थ्रिलर द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स है, जिसने कलेक्शन के मामले में बाकी 3 फिल्मों को धूल चटा दी है।

ओपनिंग वीकेंड के आधार पर द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स, बागी 4, मधरासी और द बंगाल फाइल्स की कलेक्शन रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो आंकड़ें इस प्रकार हैं-

द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स – 50.50 करोड़

बागी 4 – 37.14 करोड़

मधरासी- 36.60 करोड़

द बंगाल फाइल्स – 10.13 करोड़

इस तरह से रिलीज के पहले तीन के आधार पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में इन चारों फिल्मों का हाल बयां होता है।

हॉरर थ्रिलर का चला जादू

माना जा रहा था कि बंपर एडवांस बुकिंग करने वाली टाइगर श्रॉफ स्टारर बागी 4 बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेगी। लेकिन हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड हॉरर थ्रिलर द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स के आगे बॉलीवुड की इस एक्शन थ्रिलर की एक भी नहीं चली। कुल मिलाकर कहा जाए तो सिनेमाघरों इस वक्त द कॉन्ज्यूरिंग 4 दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती हुई आगे बढ़ रही है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस भूतिया फिल्म का जादू सही मायने में चल गया है।

 

E-Paper