
मलयालम की लेटेस्ट रिलीज मूवी लोका चैप्टर 1 कल सिनेमाघरों में रिलीज हो गई और इस फिल्म ने पहले ही दिन करोड़ो रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म को अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिला है। इसकी रेटिंग भी जबरदस्त है। जानिए फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन।
सुपरहीरो मूवी है लोका चैप्टर 1 चंद्रा
मेन लीड में हैं कल्याणी प्रियदर्शन
दुलकर सलमान ने किया है प्रोड्यूस
हॉलीवुड के बाद अब भारतीय सिनेमा भी दर्शकों के सामने सुपरहीरो को पेश कर रहा है। अभी तक आपने हनुमैन और कृष जैसी इंडियन सुपरहीरो मूवीज देखीं जो लोगों को खूब पसंद आई। अब फीमेल सुपरहीरो की भी एंट्री हो गई है। हालिया फिल्म लोका चैप्टर 1 चंद्रा एक सुपरहीरो मूवी है जिसमें कल्याणी प्रियदर्शन ने सुपरहीरो की भूमिका निभाई है।
28 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई डोमिनिक अरुण निर्देशित लोका चैप्टर 1 चंद्रा एक फैंटेसी एडवेंचर ड्रामा है। फिल्म को रिलीज के साथ ही अच्छी रेटिंग मिली और दर्शकों ने भी इसे खूब सराहा है। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी ठीक-ठाक है।