गेट एग्जाम के लिए आवेदन आज से स्टार्ट

अभियांत्रिकी स्नातक अभिक्षमता परीक्षा (GATE 2026) के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस आज से स्टार्ट हो रही है। स्टूडेंट्स इस परीक्षा में भाग लेने के लिए बिना लेट फीस के 26 सितंबर तक एवं लेट फीस के साथ 10 अक्टूबर तक फॉर्म भर सकेंगे। परीक्षा 7 8 14 एवं 15 फरवरी 2026 में निर्धारित सेंटर पर आयोजित होगी।

 

गेट 2026 एग्जामिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज से।

26 सितंबर तक बिना लेट फीस के आवेदन का मौका।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT GUWAHATI) की ओर से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2026) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 28 अगस्त 2025 से स्टार्ट कर दी गई है। जो भी छात्र इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे वे इसमें शामिल होने के लिए आईआईटी गुवाहाटी की ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट (बिना लेट फीस) 26 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।

कौन ले सकता है गेट एग्जाम में भाग

गेट 2026 एग्जाम में भाग लेने के लिए जो अभ्यर्थी स्नातक डिग्री कार्यक्रम के तीसरे या उच्चतर वर्ष में अध्ययन कर रहे हैं या जिन्होंने इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी/ वास्तुकला/ विज्ञान/ वाणिज्य/ कला/ मानविकी में कोई भी डिग्री प्राप्त की है वे इस एग्जाम में भाग लेने के लिए पात्र हैं। विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

 

E-Paper