
अभी तक 68116 छात्रों ने दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला सुनिश्चित कर लिया है। विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रवेश में अपग्रेड राउंड दो में दाखिला को लेकर प्रक्रिया जारी कर है।
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक प्रवेश में अपग्रेड राउंड दो में दाखिला को लेकर प्रक्रिया जारी है। इस संबंध में नतीजे जारी कर दिए गए है। विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस राउंड के लिए 17595 आवेदकों ने अपग्रेड के लिए आवेदन किया था। इसमें 7685 छात्रों को उनकी पसंद की नई सीट आवंटित कर दी गई है।
46257 छात्रों ने मौजूदा सीट को फ्रीज कर दिया है। वह अब किसी अपग्रेड विकल्प में शामिल नहीं हो सकेंगे। अभी तक स्नातक में 68116 छात्रों ने दाखिला सुनिश्चित कर लिया है। वहीं इस दाखिला राउंड में परफार्मेंस-आधारित और सुपरन्यूमेरेरी श्रेणी के तहत 2808 आवंटन किए गए हैं। छात्रों को 23 अगस्त रात 11:59 बजे तक सीट स्वीकार करनी है।
25 अगस्त को जारी होगी रिक्त सीटों की सूची
इस प्रक्रिया के बाद, विश्वविद्यालय 25 अगस्त को शाम 5 बजे रिक्त सीटों की सूची जारी करेगा। 24 अगस्त तक प्रवेश न पाने वाले छात्र 27 अगस्त तक ‘स्पॉट राउंड’ के लिए आवेदन कर सकेंगे । स्पॉट राउंड के लिए आवंटन 28 अगस्त को घोषित किया जाएगा।
जिन छात्रों को 24 अगस्त तक किसी भी कॉलेज में प्रवेश नहीं मिला है, वे 27 अगस्त तक स्पॉट राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्पॉट राउंड के अंतर्गत आवंटन 28 अगस्त को घोषित किए जाएंगे।