Drishyam 3 में होगी इन दो स्टार्स की वापसी, फिल्म की कहानी पर भी आया बड़ा अपडेट
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन की रेड 2 का नाम इस साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। इसमें एक्टर के काम को खूब सराहा गया। रितेश देशमुख ने भी किरदार की जरूरत को बखूबी निभाया। फिल्म इंडस्ट्री के उन चुनिंदा एक्टर में से एक अजय हैं, जिनकी फ्रेंचाइजी फिल्मों को लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। दृश्यम का नाम भी इस सूची का हिस्सा जरूर होता है। अब इसके तीसरे पार्ट पर बड़ा अपडेट आया है।
कब से शुरू होगी दृश्यम 3 फिल्म की शूटिंग?
दृश्यम के दो पार्ट पहले ही आ चुके हैं और अब इस हिट फ्रेंचाइजी फिल्म के तीसरे पार्ट का सभी को इंतजार है। अजय देवगन की भूमिका वाली दृश्यम 3 पर पहले अपडेट आया था कि इस फिल्म के तीसरे पार्ट के लिए अजय देवगन और मोहनलाल क्रमश हिंदी और मलयालम में शूटिंग करेंगे।
अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म दृश्यम 3 की शूटिंग पर पिंकविला की रिपोर्ट में दावा किया गया कि स्टार कास्ट इश पर 2 अक्टूबर 2025 से मुंबई में काम शुरू करेगी। वहीं, फिल्म के हिंदी वर्जन के निर्देशन की जिम्मेदारी अभिषेक पाठक निभाएंगे।
तीसरे भाग में वापसी करेंगे अक्षय खन्ना और तब्बू
पिंकविला की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दृश्यम 3 फिल्म में अक्षय खन्ना और तब्बू वापसी करेंगे। बता दें कि दृश्यम 2 में अक्षय ने पुलिस वाले का किरदार निभाया था। अब अपडेट आया है कि वह अपने किरदार में एक बार फिर वापसी करेंगे।
फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने हाल ही में अक्षय खन्ना और तब्बू से मुलाकात की। उन्होंने अजय देवगन की फिल्म के तीसरे पार्ट पर चर्चा की। साथ ही, दोनों कलाकार फिल्म की कहानी से प्रभावित हुए और तुरंत फिल्म में शामिल होने के लिए तैयार हो गए।
दृश्यम 3 के साथ खत्म होगी फ्रेंचाइजी
अजय देवगन की हिट फ्रेंचाइजी फिल्म के बारे में यह जानकारी भी सामने आई है कि दृश्यम 3 के साथ इसका समापन होगा। फिल्म की कहानी के बारे में बात करें, तो यह अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना के निभाए गए किरदारों के इर्द-गिर्द घूमेगी। बता दें कि फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां से दूसरा भाग खत्म हुआ था।