विसर्जन जुलूस में विवाद, नगर रहा बंद

देवास जिले के सोनकच्छ में रविवार देर रात विसर्जन जुलूस में डीजे और ऑर्केस्ट्रा बंद कराने के दौरान टीआई और लोगों में विवाद हो गया। उन्होंने टीआई पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए सोमवार सुबह नगर का पूरा बाजार बंद रखा। इस दौरान 250 से ज्यादा लोग नगर बंद कराने सड़कों पर उतर आए। हंगामे के बाद रात में जुलूस नहीं निकाला गया।देवास जिले के सोनकच्छ में रविवार देर रात विसर्जन जुलूस में डीजे और ऑर्केस्ट्रा बंद कराने के दौरान टीआई और लोगों में विवाद हो गया। उन्होंने टीआई पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए सोमवार सुबह नगर का पूरा बाजार बंद रखा। इस दौरान 250 से ज्यादा लोग नगर बंद कराने सड़कों पर उतर आए। हंगामे के बाद रात में जुलूस नहीं निकाला गया।  ADVERTISING  inRead invented by Teads सुबह तक निकली झांकियां  शहर में सोमवार सुबह तक झांकियों का कारवां निकला, इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकल आए। इन झांकियों में बड़ी-बड़ी गणेश प्रतिमाएं भी शामिल रहीं। इस दौरान गणेश मंडल ने नईदुनिया के विभिन्न अभियानों बैनर लगाए।

सुबह तक निकली झांकियां

शहर में सोमवार सुबह तक झांकियों का कारवां निकला, इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकल आए। इन झांकियों में बड़ी-बड़ी गणेश प्रतिमाएं भी शामिल रहीं। इस दौरान गणेश मंडल ने नईदुनिया के विभिन्न अभियानों बैनर लगाए।

E-Paper