केसरी 2 की सुनामी नहीं रोक पाई Raid 2, गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई

अक्षय कुमार- अनन्या पांडे और आर माधवन स्टारर फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा बिजनेस कर रही है। रेड 2 के बीते दिन सिनेमाघरों में आने के बाद सनी देओल की जाट का रास्ता रोकने में कामयाब रही, लेकिन अजय देवगन की फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की मूवी को टस से मस नहीं कर पाई। बुधवार को सनी देओल की जाट को कमाई के मामले में पीछे छोड़ने के बाद अब केसरी चैप्टर 2 ने गुरुवार को भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया है। रेड 2 भी इस फिल्म के तूफान को रोकने में असफल रही है। मूवी ने दो हफ्तों में कितनी कमाई की और गुरुवार को फिल्म के खाते में कितने करोड़ आए, यहां पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट:

रेड 2 के आगे केसरी 2 ने गुरुवार को नहीं झुकाया सिर

अजय देवगन-रितेश देशमुख की रेड 2 की शुरुआत भले ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितनी भी अच्छी रही हो, लेकिन केसरी चैप्टर 2 भी बॉक्स ऑफिस के सिंहासन से टस से मस नहीं हुई। अजय देवगन की फिल्म के आने से केसरी 2 का कलेक्शन थोड़ा सा डगमगाया जरूर, लेकिन फिल्म ने खुद को बहुत ही अच्छे से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर संभाल लिया। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को 2.15 करोड़ तक का कलेक्शन किया था। वहीं गुरुवार को इस फिल्म ने सिंगल डे में  1.8 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली है। फिल्म जाट को सिंगल डे कलेक्शन में तो पीछे छोड़ने में सफल रही, लेकिन अभी तक जाट का इंडिया में नेट कलेक्शन का रिकॉर्ड केसरी 2 नहीं तोड़ पाई है। केसरी 2 जाट का कलेक्शन तोड़ने से कितनी पीछे? घरेलू बॉक्स ऑफिस की रेस में फिलहाल सनी देओल की जाट आगे चल रही है। जाट ने जहां टोटल डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 87.07 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है, तो वहीं दो हफ्ते में अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 के खाते में महज 74.75 करोड़ तक आए हैं। इस फिल्म को जाट को डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ने के लिए अभी भी 11 करोड़ के आसपास की कमाई करनी है। केसरी चैप्टर 2 की कहानी 13 अप्रैल 1919 में अमृतसर के जलियांवाला बाग में घटित हुई घटना पर आधारित है, जिसमें कई निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। फिल्म में अक्षय कुमार ने सी शंकरन नायर का किरदार निभाया, जो पेशे से एक वकील थे। फिल्म में अक्षय की परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब सराहा।
E-Paper