राफेल पर कांग्रेस को जेटली की दो टूक, किसी भी सूरत में नहीं रद होगी डील

राफेल डील को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने स्पष्ट किया है कि किसी भी सूरत में डील रद नहीं होगी। राफेल लड़ाकू विमान सौदे में घोटाले के आरोपों को खारिज करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि क्या विमान उच्च दर पर खरीदे गए हैं या नहीं, यह नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) की जांच का मामला है। उन्होंने कहा, ‘ये सारे आंकड़े कैग के सामने हैं। कांग्रेस भी कैग के पास नहीं है। हम प्रतीक्षा करेंगे इसकी। कैग तो आंकड़ों का विशेष संगठन है। साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि आरोपों के बावजूद राफेल सौदे को रद नहीं किया जाएगा। 

डील नहीं होगी रद

विपक्षी दलों के आरोपों के बीच जेटली ने कहा, ‘राफेल सौदे में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है और इसे रद करने का कोई सवाल ही नहीं उठता है।’ उन्होंने जोर देकर कहा कि मौजूदा राफेल विमान कांग्रेस की अगुआई वाली यूपीए सरकार के दौरान की गई बातचीत की तुलना में सस्ता है और कहा कि इन सभी तथ्यों और आंकड़ों को सीएजी के समक्ष रखा जाएगा।

E-Paper