ब्रेकिंग हरदोई: यहाँ पढ़े आज सुबह तक की बड़ी ख़बरें
1: हाल ही में गाजे बाजे के साथ भाजपा में शामिल हुए व्यापारी नेता की राइस मिल पर पड़ा छापा , करीब 10,000 बोरी चावल हुआ बरामद , खाद्यान का बड़ा खेल आ सकता है सामने ।
2 : जिले को मिली सैनेटरी नैपकिन उत्पादन इकाई की सौगात , कस्तूरबा की छात्राओं के संग डीएम ने काटा फीता , छात्राओं को सिखाये गए गुर , दिखाई गई पैडमैन ।
3 : रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हुआ चकबन्दी विभाग का कर्मचारी , अधिवक्ता ने सौंपी डीएम को सीडी , जांच के आदेश ।
4 : पंचायत सशक्तिकरण के लिए दिए गए 31 कम्प्यूटरों में से 27 हुए गुम , 2013- 14 में 11 विकास खण्डों की 31 ग्रामपंचायतों के सचिवों को सौंपे गए थे कम्प्यूटर , डीपीआरओ ने कही एफआईआर कराने की बात ।
5: टीईटी की फ़र्ज़ी मार्कशीट लगाकर नौकरी कर रहे शिक्षकों के मामले में अभिलेख मुहैया कराने में टालमटोल करने से भड़के क्राइमब्रांच के अधिकारी , बीएसए के स्टेनो को लिया हिरासत में , बाद में बीएसए के अनुरोध पर छोड़ा ।
6 : ऋण सम्बन्धी पत्रावली पाई जाएगी लंबित यदि , आधार लिंक कराने में की जाएगी कोताही यदि , बैंक मैनेजर के खिलाफ दर्ज कराई जाएगी एफआईआर , बोले जिलाधिकारी ।