जिला परिषदों और पंचायत समितियों के चुनाव में कांग्रेस की बढ़त

पंजाब में जिला परिषदों और पंचायत समितियों के लिए 19 सितंबर को डाले गए मतों की  मतगणना का काम शुरू हो गया है। कई जगहों से चुनाव परिणाम भी सामने आने लगे हैं। अभी तक सत्ताधारी कांग्रेस चुनावों में बढ़त बनाए हुए है। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।जिला परिषदों और पंचायत समितियों के चुनाव में कांग्रेस की बढ़त

जालंधर जिले में जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनावों के प्रारंभिक रूझान में कांग्रेस प्रत्याशी जिला परिषद के 21 में से 17 जोन में बढ़त बनाए हुए थे, जबकि चार जोन के परिणाम अभी आने शुरू नहीं हुए थे। ब्लॉक समिति चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रतिद्वंद्वी पार्टी के मुकाबले काफी बढ़त लिए हुए हैं। प्रारंभिक रुझान से संकेत मिलने लगा है कि कांग्रेस भारी बहुमत से जिला परिषद व पंचायत चुनावों में आगे बढ़ रही है।

जिला परिषद व पंचायच समिति के चुनावों की मतगणना शनिवार को जिले के 11 मतगणना केन्द्र में शुरू हुई, जिनमें से तीन मतगणना केंद्र शहर में बने हुए हैं, हंसराज स्टेडियम, केएमवी, व खालसा कॉलेज, शेष 8 मतगणना क्षेत्र शाहकोट, नकोदर, फिल्लौर, नूरमहल आदि में बनाए गए हैं, जहां मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। हंसराज स्टेडियम व खालसा कॉलेज मतगणना केन्द्र में सुबह हालत ये थे कि अकाली दल के प्रत्याशियों के काउटिंग एजेंट भी पूरी नहीं थे, उससे साफ लग रहा था कि अकाली दल के प्रत्याशी पहले से ही अपनी हार मान बैठे हैं।

सुबह के समय हंसराज स्टेडियम में उस समय थोड़ी सी हंगामे की स्थिति बनी, जब एक अकाली दल के प्रत्याशी के काउंटिंग एजेंट ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के काउंटिंग एजेंट सभी टेबल पर जा रहे हैं, जबकि अकाली दल को जाने से रोका जा रहा है। डीसी ने स्पष्ट किया कि सभी पार्टी के काउंटिंग एजेंट सभी सीटों पर जा सकते हैं। बाद में उन्होंने अकाली नेता को सभी टेबल का अपनी मौजूदगी में निरीक्षण कराया, तब मामला शांत हुआ।

कहां कौन जीता

  • नूरपुरबेदी ब्लॉक समिति की गढ़भागा जोन से आजाद उम्मीदवार कश्मीरी लाल विजयी।
  • नूरपुरबेदी ब्लॉक समिति के पहले जोन आजाद प्रत्याशी कश्मीरी लाल जीते। कश्मीरी लाल को 835 मत पड़े, जबकि अकाली दल के देवी सिंह को 616 मत पड़े हैं।
  • फगवाड़ा में कांग्रेस ने ब्लॉक समिति की एक सीट जीती।
  • ब्लॉक समिति नरोट जयमल सिंह से कांग्रेस उम्मीदवार विजयी।
  • कपूरथला के सुल्तान पुर लोधी के कमालपुर जोन में कांग्रेस के रतन सिंह विजयी।
  • तरनतारन के ज़ोन बासरके से कांग्रेस के वरिदर सिंह जीते।
  • फतेहाबाद से शिअद के तेजिंदर सिंह जीते।
  • फिरोजपुर के ब्लॉक घलखुर्द के ज़ोन चंदड़ से कांग्रेस के सुखजिंदर सिंह जीते।
  • पट्टी के उबोके ज़ोन से कांग्रेस के सुखविंदर सिंह सिद्धू विजयी।
  • फाजिल्का के जिला परिषद व ब्लाक समिति चुनाव में गांव चक्क डबवाला से कांग्रेस, गांव चिमनेवाला से कांग्रेस, गांव मौजम से कांग्रेस और सलेमशाह से बीजेपी की जीत हुई है।
  • कपूरथला के सुभानपुर से कांग्रेस के लखविंदर सिंह विजयी।
  • कपूरथला की नडाला समिति से अकाली दल के सतनाम सिंह जीते।
  • तरनतारन के ज़ोन बासरके से कांग्रेस के वरिदर सिंह जीते।
  • संगरूर की ब्लाक समिति सीट बड़रुखां व दुग्गां से कांग्रेसी उम्मीदवार रहे विजेता।
  • संगरूर जोन में कांग्रेस ने 6 सीट जीती, जबकि अकाली दल अपना खाता भी नहीं खोला।
  • सुनाम जोन में कांग्रेस ने तीन सीटें जीती, जबकि अकाली दल अपना खाता भी नहीं खोला।
  • धूरी जोन में कांग्रेस ने 1 सीटें जीती, जबकि अकाली दल ने भी 1 सीट अपने खाते में डाली।
  • शेरपुर जोन में कांग्रेस ने 2 सीटें जीती, जबकि एक आजाद उम्मीदवार विजयी रहा।
  • मालेरकोटला-2 जोन में कांग्रेस ने 2 सीटें जीती, जबकि अकाली दल अपना खाता भी नहीं खोला।
  • लहरागागा जोन में कांग्रेस ने 6 सीटें जीती, जबकि अकाली दल ने 2 सीट अपने खाते में डाली।
  • अनदाना (मूनक) जोन में कांग्रेस ने 3 सीटें जीती, जबकि अकाली दल ने 1 सीट जीती।
E-Paper