सबसे मजबूत स्मार्टफोन्स की तलाश होगी खत्म, OPPO India दे रहा शानदार ऑफर और 10 लाख जीतने का मौका!
त्योहारी सीजन में OPPO India ने एक शानदार ऑफर पेश किया है जो कि ‘Pay 0, Worry 0, Win ₹10 Lakh’ है यानी आपको ना कुछ खर्च करना है, ना चिंता करनी है और 10 लाख रुपये तक जीतने का मौका भी है। इस ऑफर के तहत OPPO के स्मार्टफोन्स नो कॉस्ट ईएमआई, जीरो डाउन पेमेंट, जीरो प्रोसेसिंग फी और इंस्टैंट कैशबैक के साथ खरीदे जा सकेंगे। इन ऑफर्स का लाभ OPPO Reno 12 Pro 5G और F27 Pro+ 5G के साथ अलावा कई सारे स्मार्टफोन्स के साथ OPPO India के रिटेल स्टोर, OPPO e-store, Flipkart और Amazon से 7 नवंबर 2024 तक उठाया जा सकता है।
7 नवंबर से पहले स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को ‘My OPPO Exclusive Raffle’ में शामिल होने और 10 लाख रुपये के अलावा OPPO Find N3 Flip फोल्डेबल स्मार्टफोन, OPPO Enco Buds2 TWS, OPPO Pads, स्क्रीन प्रोटेक्टर प्लान, OPPO Care+ सब्सक्रिप्शन, रिवॉर्ड प्वाइंट्स और अन्य कैश प्राइज जीतने का मौका मिलेगा।
OPPO का फेस्टिव ऑफर
त्योहारी सीजन में OPPO India का ही फोन क्यों खरीदें, ये हैं 8 कारण?
त्योहार को खास बनाने वाले OPPO India के चार स्मार्टफोन्स
OPPO A3 Pro अपनी मजबूती, विश्वसनीयता और हाई क्वालिटी बिल्ड के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। इसमें 6.72-इंच की डिस्प्ले है जिसके साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट है। इसमें MediaTek Dimensity 6020 5G चिपसेट है जो कि फास्ट इस्तेमाल को सुनिश्चित करता है। इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। फोन को IP54 की रेटिंग मिली है जो इसे वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस को सुनिश्चित करता है। इसमें भी Splash Touch मिलता है जो कि हाथ गीले होने पर भी फोन को ऑपरेट करने की सुविधा देता है। इसके साथ All-round Armour Body मिलती है। इसके अलाव इस फोन में भी AI LinkBoost मिलता है जो कि किसी भी जगह पर फुल नेटवर्क की गारंटी देता है। फोन की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है।