पीड़ित ने पकड़ा बाइक चोर, पुलिस थपथपा रही अपनी पीठ
शहर कोतवाली पुलिस का भी जवाब नहीं। बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज न करने पर पीड़ित ने खुद चोर को तलाश कर पुलिस को सौंप दिया। लेकिन पुलिस ने इसे अपनी कामयाबी बता दिया। प्रेस वार्ता कर एएसपी पूर्वी ने पूरे मामले की जानकारी दी और चोर को पकड़ने लिए शहर कोतवाली पुलिस की पीठ भी थपथपाई। पुलिस का दावा है कि आरोपी की निशानदेही पर चोरी की दो और बाइकें भी बरामद हुईं हैं। जबकि पीड़ित ने साथियों संग वारदात के चार दिन बाद चोर को दबोचकर पुलिस को सौंपा था।
विओ– 1 कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि शहर कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी, उप निरीक्षक संजीव कुमार शर्मा और अभिलाष सिंह, सिपाही अंजनी पांडे और आकिम खां की टीम ने मुखबिर की सूचना पर लखनऊ चुंगी से एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवक ने बताया कि बाइक को उसने पांच दिन पहले फलमंडी गेट से चोरी किया था। उसकी निशानदेही पर कांशीराम कालोनी के पास छिपाकर रखी गईं दो और बाइकें बरामद हुईं। तीनों बाइक के संबंध में शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज है। पकड़े गए आरोपी का नाम मूलेराम गुप्ता पुत्र राधेश्याम निवासी मवैया थाना बेहटागोकुल है। लेकिन हकीकत ये है कि बाइक मालिक ने पुलिस के चोरी की रिपोर्ट दर्ज न करने पर खुद साथियों संग चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा था।
पीड़ित की जुबानी सच्चाई
इस मामले की हकीकत ये रही। फल सब्जी मंडी निवासी सुरेंद्र की बाइक 12 सितंबर को मंडी गेट से चोरी हुई थी। सुरेंद्र ने बताया कि गत शनिवार को उसने साथियों सहित बाइक चोरी करने वाले मूलेराम को तब पकड़ लिया था, जब वह बाइक बेचने जयराजपुर जा रहा था। सुरेंद्र ने बाइक और चोर को पुलिस के हवाले कर दिया था। उसी दौरान सुरेंद्र ने जानकारी दी थी कि मूलेराम ने दो और बाइक चुराई हैं। इसके बाद पुलिस ने इस खुलासे की वाहवाही लेना शुरू कर दी।