शौच को गई महिला की ट्रेन से कटकर मौत  

एंकर-: हरदोई शाहबाद के आंधी रेलवे स्टेशन पर सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने आंझी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक महिला का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा। शव को देखते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर कल्लू में संगीता पत्नी नीरज उम्र 25 साल सुबह शौच के लिए घर से निकली.

जब काफी देर तक वह वापस नहीं आई तो परिजनों को चिंता हुई तभी किसी  ने महिला के पति आकर बताया की एक महिला का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है महिला के पति ने उसकी पहचान अपनी पत्नी संगीता के रूप में की महिला के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनका रो रो कर बुरा हाल है। महिला के पति ने बताया कि सुबह संगीता शौच के लिए गई थी ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। महिला के शव  के पास एक पानी की बोतल बरामद हुई है।

वाइट मृतक का पति

E-Paper