कीर्ति ने ठुकराया था ‘कल्कि 2898 एडी’ का ऑफर?

साउथ फिल्मों की खूबसूरत और बेहद उम्दा अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के लाखों प्रशंसक हैं। कीर्ति ने कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। लेकिन क्या आपको यह पता है कि ‘कल्कि 2898 एडी’ में कीर्ति ने एक मुख्य भूमिका का ऑफर ठुकरा दिया था। लेकिन बुज्जी के किरदार को अपनाकर उन्होंने आज सभी का दिल जीत लिया है।

साउथ फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से सभी का दिल जीत चुकीं अभिनेत्री कीर्ति सुरेश इन दिनों अपनी कई आगामी तमिल फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वैसे कीर्ति इन दिनों अपनी आगामी तमिल फिल्म ‘रघु थाथा’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। बता दें कि कीर्ति अभिनित फिल्म ‘रघु थाथा’ इस स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्क को रिलीज होने वाली है। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान कीर्ति ने फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में अपनी भूमिका को लेकर बात की।

कल्कि 2898 एडी

प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी अभिनित ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ सभी दर्शकों के मापदंडों पर खरी उतरी है। फिल्म ने अभी तक कई करोड़ों की कमाई कर यह साबित कर दिया है कि फिल्म में वाकई दम है। कीर्ति भी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का हिस्सा थीं। इस फिल्म में कीर्ति ने प्रभास की बुज्जी को अपनी आवाज दी थी। हालांकि, फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की स्क्रीनिंग के दौरान कीर्ति कहीं नजर नहीं आई थीं।

कीर्ति ने ठुकराया था ‘कल्कि 2898 एडी’ का ऑफर

कीर्ति की आवाज ने फिल्म में प्रभास के डिजिटल साथी एआई रोबॉट ‘बुज्जी’ को जीवंत कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कीर्ति ने बताया कि उन्हें निर्देशक नाग अश्विन ने शुरू में एक अलग भूमिका की पेशकश की थी, लेकिन कीर्ति ने उस किरदार के लिए उन्हें मना कर दिया था। कीर्ति को जो ऑफर दिया जा रहा था, वह उससे संतुष्ट नहीं थीं। इसलिए जब नाग अश्विन ने उन्हें बुज्जी की आवाज देने का सुझाव दिया, तब उन्होंने इसे तुंरत ही स्वीकार कर लिया। ‘बुज्जी’ की आवाज की भूमिका में कीर्ति की खूब प्रशंसा हुई है।

काम की बात करें तो कीर्ति सुरेश कई नए प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कीर्ति फिल्म बेबी जॉन में वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगी। इसके अलावा कीर्ति फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ और ‘उप्पू कप्पुराम्बु’ में भी नजर आएंगी। बहरहाल, कीर्ति के प्रशंसकों को हमेशा उनकी आगामी फिल्मों की रीलीज का बेसब्री से इंतजार रहता है।

E-Paper