Budget 2024 : F&O से कमाई होने वाली कमाई पर बढ़ेगा टैक्स
वित्त मंत्रालय से लेकर सेबी और आरबीआई जैसे फाइनेंशियल रेगुलेटर्स F&O (Futures and Options) ट्रेडिंग में खुदरा निवेशकों की बढ़ती संख्या से काफी चिंतित हैं। खासकर, पहली बार शेयर मार्केट की दुनिया में आने वाले नौजवान निवेशक इसमें काफी पैसा गंवा रहे हैं। इस तरह की रिपोर्ट भी आई हैं कि कई इन्वेस्टर पर्सनल लोन तक लेकर F&O ट्रेडिंग कर रहे हैं, जिसमें उन्हें दोहरा नुकसान हो रहा।
ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि जुलाई के तीसरे हफ्ते में पेश होने वाले बजट में F&O पर टैक्स बढ़ाया जा सकता है। इससे रिटेल इन्वेस्टर्स के एफएंडओ सेगमेंट के प्रति झुकाव पर अंकुश लगेगा, जो रातोंरात अमीर बनने का ख्वाब बनने का लेकर ट्रेडिंग करते हैं और अपना नुकसान करा बैठते हैं।