उत्तराखंड: चारोंधामों में पिछले पांच दिन में अधिकतम बिजली आपूर्ति, यूपीसीएल का दावा

चारोंधामों में यूपीसीएल अधिकतम विद्युत आपूर्ति दे रहा है। यूपीसीएल प्रबंधन ने पिछले पांच दिन के आंकड़े जारी करते हुए स्पष्ट किया कि कहीं खराब मौसम की वजह से अगर आपूर्ति बाधित हुई तो उसे न्यूनतम समय में सुचारू किया जा रहा है।

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया, चारधाम यात्रा के मद्देनजर विद्युत आपूर्ति की कड़ी निगरानी की जा रही है। यूपीसीएल की स्पेशल टीमें चारोंधामों में निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तैनात हैं।

निदेशक परिचालन एमआर आर्य खुद यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ में निर्बाध आपूर्ति के लिए सभी 33 केवी, 11 केवी सब स्टेशन, एचटी, एलटी लाइनों के साथ ही स्ट्रीट लाइटों की भी क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ निगरानी कर रहे हैं।

बताया, धामों में कंडक्टर, केबिल, पोल, ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया, धामों में अचानक भारी बारिश, खराब मौसम, पेड़ गिरने, पोल या केबल क्षतिग्रस्त होने पर न्यूनतम समय में बहाली सुनिश्चित की जा रही है।

धामों में पिछले पांच दिन की आपूर्ति (घंटे में)

तिथि   यमुनोत्री गंगोत्री केदारनाथ  बदरीनाथ
17 मई 23.24 23.19 23.41 19.20
18 मई 23.34 24 23.21 24
19 मई 24 23.55 23.09 23.36
20 मई 23.17 23.04 20.50 23.14
21 मई 23.42 23.56 23.43 24
E-Paper