आगरा रोड पर मडराक के पास दो निजी बस की भिड़ंतमें, 13 लोगों की मौत
प्राइवेट बसों पर शहर की 5 किलोमीटर परिधि में लगा दी है रोक.
शहर के प्रतिबंधित एरिया के अंदर निजी बसों के पाए जाने पर जप्त करने की कार्यवाही हो चुकी है शुरू,
बस संचालक 400 बसों के पहिए जामकर चले गए हड़ताल पर,
ग्रामीण क्षेत्रों से आने-जाने वाले यात्रियों को हो रही है बेहद परेशानी,
जिला प्रशासन हड़ताल से निपटने के लिए 6 रूटों पर रोडवेज की 64 बसों का आज से कर रहा है संचालन शुरू,
विरोध कर रहे निजी बस संचालकों की यूनियन अध्यक्ष समेत नौ पर थाना क्वार्सी में मुकदमा हुआ दायर।