गंभीर मुश्किल में चुनाव आयोग को धोखे में रखने वाले भाजपा विधायक खब्बू तिवारी

लखनऊ। फैजाबाद के गोसाईंगंज विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी चुनाव आयोग को धोखे में रखने के मामले में बड़ी मुश्किल में हैं। बीते वर्ष चुनाव जीतने के बाद विवाह करने वाले खब्बू तिवारी को चुनावी हलफनामा में अपना एक अपराध छुपाने के मामले में बड़ी कार्रवाई झेलनी पड़ सकती है। दबंग छवि के विधायक पर लूट की फाइल छीनकर कोर्ट से भागने का आरोप है। इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसपी जौनपुर को कल तलब किया है।

गोसाईगंज से भारतीय जनता पार्टी के विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू ने सोचा भी नहीं होगा कि चुनावी हलफनामे में लूट के मुकदमे को छिपाना उनके लिए एक दिन सिरदर्द बन जाएगा। लूट के एक काफी पुराने मामले में फैजाबाद की गोसाईगंज विधानसभा से भाजपा विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अपने चुनाव के हलफनामे में विधायक ने लूट के मुकदमे का मामला छिपाया था। आरोप है कि खब्बू तिवारी ने एक गाड़ी लूटी थी। जो एक कत्ल की वारदात में इस्तेमाल की गई थी।

इस संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कल एसपी जौनपुर से मामले की विस्तृत रिपोर्ट सभी कागजातों सहित मांगी है। जिससे कोर्ट की गायब हो चुकी पत्रावली को नए सिरे से तैयार कर ट्रायल शुरू किया जा सके। याचिकाकर्ता का आरोप है उसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट कोर्ट से गायब कर दी गई। इसके साथ ही मामले से जुड़ी फाइल भी गायब है। खब्बू तिवारी पर फाइल कोर्ट से छीनकर भागने का भी आरोप है।

इस मामले में जौनपुर कोर्ट में कुछ लोगों के के खिलाफ कोर्ट में कागज छीनने का मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई। नतीजा मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। आरोप है कि छीने गए कागजातों में ही विधायक खब्बू तिवारी के लूट के मामले का भी जिक्र था। आरोप ये भी है कि विधायक ने ही अपना नाम छुपाने के लिये इतने दिनों तक मामले को दबाए रखा। लूट के मुकदमे का जिक्र विधायक ने चुनाव आयोग को सौंपे गए अपने हलफनामे में भी नहीं किया है।

अब कोर्ट ने जैसे ही पुलिस से रिकॉर्ड तलब किया तो विधायक के खेमे में खलबली मच गई है। कोर्ट ने 1997 से अब तक के सभी अभिलेखों समेत और बाद में गायब हो चुकी फाइलों को लेकर एसपी को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने का आदेश दिया है। बोलेरो लूट के मुकदमे से संबंधित फाइल कोर्ट से छीनकर भागने के मामले में थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पुलिस के कोई कार्रवाई न करने पर हाईकोर्ट सख्त है। मोहम्मद जुनैद ने उच्च न्यायालय में अपील दाखिल करके आरोप लगाया है कि फैजाबाद के गोसाईंगंज के भाजपा विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी विधायक चुने जाने से पहले 1997 में सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में बोलेरो लूट की घटना में आरोपी हैं। घटना के वक्त खुद मोहम्मद जुनैद बोलेरो चला रहे थे।

जुनैद की तहरीर पर जौनपुर जिले के सिंगरामऊ थाने में मुकदमा दर्ज है। लूट की बोलेरो के साथ खब्बू तिवारी सोनभद्र में पीसीओ कर्मचारी की हत्याकर भागते समय पिपरी थाना क्षेत्र में गिरफ्तार हुए थे। सिंगरामऊ थाने में दर्ज मुकदमे का विचारण एसीजेएम द्वितीय जौनपुर की कोर्ट में हो रहा था। इसी बीच दिनांक 27 जनवरी 2016 को एसीजेएम द्वितीय जौनपुर की कोर्ट से गाड़ी लूट मामले की फाइल अज्ञात लोग छीन कर भाग गए। इस मामले में थाना लाइन बाजार में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस फाइल के गायब होने से जिसे फायदा मिल रहा था, उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। बोलेरो लूट के आरोपी खब्बू तिवारी 2017 के चुनाव में विधायक चुन लिए गए। चुनाव आयोग को दिए गए अपने शपथ पत्र में उन्होंने मुकदमे का कोई जिक्र नहीं किया।  

E-Paper