जानिए जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद राजेश रंजन ने प्रधानमंत्री मोदी को ले कर किया क्या दावा..
February 11, 2023, 1:22 PM
जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ी टिप्पणी की है। जाप प्रमुख ने दावा किया है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी से सीनियर पॉलिटिशियन हैं। पप्पू यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर मैसेज लिखकर यह बात कही है। उनके बयान पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया आ रही है। आम जनों की ओर से उनपर भद्दे आरोप लगाकर तीखा वार किया जा रहा है। पप्पू यादव का यह बयान बिहार का सियासी पारा बढ़ाने वाला है।
अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर पप्पू यादव ने अपनी बात कही है। वह कहते हैं कि कुछ लोग सलाह देते हैं कि प्रधानमंत्री पर टिप्पणी मत कीजिए। उन्हें पता नहीं है संसदीय राजनीति में हम नरेंद्र मोदी जी से बहुत सीनियर हैं! जब वह अपने गृह क्षेत्र वडनगर से ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने का साहस नहीं कर पाए तब हम 3 बार निर्दलीय लोकसभा MP और एक बार निर्दलीय MLA बन चुके थे।