बिहार में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। सोमवार 6 फरवरी को पटना, भागलपुर, समस्तीपुर, बेतिया, मोतिहारी, गया, सीवान, मुजफ्फरपुर, छपरा, और पूर्णिया समेत अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। में लंबे समय से तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बिहार में लंबे समय से तेल के दाम स्थिर हैं, अलग-अलग जिलों के भाव नीचे दिए गए हैं।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक राजधानी पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.22 रुपये और डीजल की 94.02 रुपये है। भागलपुर में पेट्रोल 108.26 रुपये और डीजल 94.97 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
बिहार के अलग-अलग शहरों में 6 फरवरी 2023 को पेट्रोल-डीजल के दामशहर पेट्रोल रु.प्रति लीटर डीजल रु. प्रति लीटर
पटना 107.22 94.02
भागलपुर 108.26 94.97
मुंगेर 109.13 95.78
गया 108.31 95.04
मोतिहारी 108.64 95.35
सीवान 108.69 95.39
मुजफ्फरपुर 107.91 94.64
दरभंगा 107.92 94.65
समस्तीपुर 107.37 94.14
पूर्णिया 108.72 95.40
किशनगंज 109.40 96. 04
बेगूसराय 106.93 93.73
बेतिया 109.00 95.69
आरा 108.17 94.90
जमुई 108.65 95.34