जानें बिहार के इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के नए दाम…
January 19, 2023, 12:06 PM
बिहार में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं। पटना, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, भागलपुर, सीवान, समस्तीपुर, मोतिहारी, बेतिया, पूर्णिया, आरा,जमुई समेत अन्य शहरों में गुरुवार 19 जनवरी को पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर हैं। राज्य में लंबे समय समय से तेल की कीमतें नहीं बदली हैं। सभी प्रमुख शहरों के रेट नीचे देख सकते हैं।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक राजधानी पटना में बुधवार को एक लीटर पेट्रोल का भाव 107.22 रुपये है। वहीं, डीजल 94.02 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है। गया में पेट्रोल के दाम 108.31 और डीजल के 95.04 रुपये प्रति लीटर है। वहीं भागलपुर में पेट्रोल के दाम 108.26 और डीजल के 94.97 रुपए प्रति लीटर है।
बिहार के अलग-अलग शहरों में 19 जनवरी 2023 को पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर पेट्रोल रु.प्रति लीटर डीजल रु. प्रति लीटर
पटना 107.22 94.02
गया 108.31 95.04
भागलपुर 108.26 94.97
मोतिहारी 108.64 95.35
दरभंगा 107.92 94.65
पूर्णिया 108.72 95.40
मुजफ्फरपुर 107.91 94.64
समस्तीपुर 107.37 94.14
सीवान 108.69 95.39
मुंगेर 109.13 95.78
किशनगंज 109.40 96. 04
बेगूसराय 106.93 93.73
बेतिया 109.00 95.69
आरा 108.00 94.90
जमुई 108.65 95.34