अगर आप भी अपने बुढ़ापे प्लान कर रहे तो बेस्ट हैं ये स्‍कीम्‍स…

सिनियर सिटीजन के लिए अपनी आय का स्रोत रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में उनके लिए अपने पैसों का सही तरीके से निवेश करना भी एक चुनौती है। अपने बुढ़ापे के लिए फ्यूचर प्लानिंग काफी जरूरी है और अगर आप भी अपने बुढ़ापे और पोस्ट रिटायरमेंट के लिए प्लान करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन इन्वेस्टमेंट स्कीम लेकर आए हैं जिससे आपका बुढ़ापा बेहतर तरीके से बीते और आपको पैसों की कोई दिक्कत नहीं आए ।

नेशनल पेंशन सिस्टम

मंथली पेंशन पाने के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एक अच्छा ऑप्शन है। इस स्कीम में जमा राशि का ज्यादातर हिस्सा बाजार में लगा होता है, ऐसे में इस पर औसतन आपको 10% का रिटर्न मिल जाता है। दरअसल, NPS में भारत का कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 से 70 साल के बीच है तो इस स्कीम का लाभ ले सकता है। वहीं पेंशन लेने के लिए आपको 60 साल की आयु तक इन्वेस्टमेंट करना होगा। अगर अकाउंट होल्डर को रिटायरमेंट के पहले ही इमरजेंसी फंड की जरूरत होती है, तो आप रिटायरमेंट पर जमा राशि से 60% अकाउंट को निकाल सकते हैं।इसमें से 40% राशि को पेंशन में डालना जरूरी है।

वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना

आपको बता दें कि वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना, 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए है। इसे LIC द्वारा चलाया जाता है। इसमें आपके lump sum इन्वेस्टमेंट पर आपको 8% प्रतिवर्ष की इंटरेस्ट से आपको पेंशन दी जाती है। ये पेंशन 10 सालों तक दी जाती है और इसे आप मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक आधार पर, जैसे चाहे ले सकते हैं, इस ऑप्शन का चुनाव आप स्वयं कर करते हैं। वहीं इस योजना में आपको 15 दिन का फ्री लुक अप पीरियड भी मिलता है।

अटल पेंशन योजना

अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद लोगों को 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक मासिक पेंशन का प्रॉफिट होता है। आपको कितनी पेंशन मिलेगी, ये आपके हिस्से पर निर्भर करता है। 18 से 40 वर्ष के लोग जो टैक्‍सपेयर नहीं हैं, वे इस स्‍कीम में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपके पास सेविंग्स अकाउंट,आधार नंबर और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।

सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम सरकार द्वारा खासतौर से उन लोगों के लिए है, जिनकी उम्र 60 साल या इससे अधिक है। वहीं, इसके अलावा 55 से 60 साल की उम्र के बीच जिन लोगों ने VRS लिया हो, वे भी इसमें इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट और सेविंग अकाउंट की तुलना में इसकी इंटरेस्ट रेट काफी ज्यादा है। इस अकाउंट में कम से कम 1000 और अधिक से अधिक 15 लाख रुपए जमा कराए जा सकते हैं। इसमें इस स्कीम में निवेशकों को 7.6% ब्याज दर मिलता है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को LIC चला रहा है। कोई भी वरिष्ठ नागरिक इसमें निवेश कर सकता है। इसमें अधिकतम 15 लाख रुपए तक इन्वेस्टमेंट किए जा सकते हैं। PMVVY में 7.4 % का ब्याज मिलता है।अगर आप इसमें 1.50 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको मासिक रूप से 1000 रुपए पेंशन के तौर पर दिया जाता है, वहीं 15 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको 9,250 रुपए पेंशन के तौर पर मिलते हैं।

अपने निवेश की जर्नी शुरू करने व शेयर मार्केट के बारे में पूरी रिसर्च करने के लिए आज ही 5paisa.com पर जाएं और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 – Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ।

 

E-Paper