कंपनी वेदांता गुजरात में करेगी ₹1,54,000 करोड़ का निवेश, लाखों लोगों को मिलेगी नौकरी

वेदांता लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण की दिग्गज कंपनी फॉक्सकॉन गुजरात में सेमीकंडक्टर परियोजना स्थापित करने और  डिस्प्ले एफएबी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए गुजरात सरकार के साथ सहमति ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। वेदांता इस परियोजना में  1,54,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। बता दें कि गांधीनगर में आयोजित एक समारोह में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।

वेदांता के चेयरमैन ने ट्वीट कर दी जानकारी
वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है,  ‘ऐतिहासिक मौका। यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि गुजरात में नया वेदांता-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित किया जाएगा। कंपनी का  ₹1.54 लाख करोड़ का ऐतिहासिक निवेश भारत की आत्मानिर्भर सिलिकॉन वैली को एक वास्तविकता बनाने में मदद मिलेगी।

एक लाख लोगों को मिलेगी नौकरी
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस मौके पर कहा कि दोनों कंपनियां गुजरात में यह प्लांट  लगाने पर 1,54,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। इस सुविधा से एक लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने इस मौके पर कहा,  “यह परियोजना भारत में एक मजबूत मैन्युफैक्चरिंग बेस बनाने के लिए पीएम मोदी के दृष्टिकोण को पूरा करने में मदद करेगी। यह हमारे इलेक्ट्रॉनिक्स आयात को कम करेगा और हमारे लोगों को एक लाख प्रत्यक्ष कुशल रोजगार प्रदान करेगा।” पटेल ने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए पूरा सहयोग उपलब्ध कराएगी।

E-Paper