CM योगी ने स्वतंत्रा दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को दी बधाई, गिनाई अपनी उपलब्धियां

ब्रेकिंग न्यूज़

लखनऊ – यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में स्वतंत्रा दिवस के मौके पर प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इस मौके पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,डीजीपी ओपी सिंह समेत बड़ी तादाद में सरकार के मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे।ध्वजारोहण करने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि देश को आजाद कराने में जिन महान विभूतियों ने अपनी कुर्बानी दी उनके योगदान को देश कभी भुला नहीं सकता है।

प्रदेश में सड़कों कि गड्ढा मुक्ति अभियान पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रों को राष्ट्रीय राजमार्ग से जबकि ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य सड़कों से जोड़ने का अभियान तेज गति से चल रहा है। CM ने कहा कि पिछले 1 साल में एक लाख किलोमीटर से अधिक सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा चुका है। जबकि शहरी क्षेत्रों में 8 लाख और ग्रामीण क्षेत्रों में 4 लाख से अधिक मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए हैं। जबकि इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम के बाद सरकार को प्रदेश में निवेश के लिए 5 लाख करोड रुपए से अधिक के निवेश का प्रस्ताव मिला है।

वहीं 60 हजार करोड रुपए से ज्यादा के निवेश का काम यूपी में जमीनी स्तर पर शुरू हो चुका है। सीएम योगी ने कहा कि यूपी के विकास से ही देश का विकास संभव है। उन्होंने प्रदेश की 22 करोड़ जनता प्रदेश के विकास में अपना सक्रिय योगदान देने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 1 साल में जो भी विकास हो पाया है। वह एक टीम वर्क है और अभी यूपी को विकास के मामले में बहुत आगे जाना है।

वही दूसरी ओर महामहिम राज्यपाल ने राजभवन मे झण्डा रोहण कर प्रदेश वाशियो को बधाई दी साथ ही कहा कि आज का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा क्योंकि आज 9 करोड़ पेड़ आ लगाए जाएंगे और अभी तक 1 लाख से ज़्यादा पेड़ लग चुके हैं मिझे लगता है 4 बजे तक 9 करोड़ का संकल्प सिद्ध हुआ ऐसा सुनने का सौभाग्य हमे मिल सकता है। अक्सर ऐसा होता है कि पौधा लगाया जाता है और बाद में वह मर जाता है और 1 वर्ष बाद फिर उसी गड्ढे में पौधा लगा दिया जाता है। मैं आशा करता हूं कि इस बार ऐसा कुछ नही होगा मैं खुद इस पर मॉनीटिरिंग करूँगा क्योंकि यह मेरा भी दायित्व है।

E-Paper