शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स में 1,000 अंक से ज्यादा की तेजी
भारतीय शेयर बाजार में लगातार में सुबह से ही जबरदस्त तेजी दिख रही है. आज हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और दिन भर की ट्रेडिंग के बाद हरे निशान पर ही बंद हुआ. शेयर बाजर आज 56,000 के आंकड़ों को भी क्रॉस कर गया है. आज कई शेयरों ने धमाकेदार रिटर्न दिया है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1,041.47 अंक यानी 1.87% की जबरदस्त तेजी के साथ 56,857.79 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 280.35 अंक यानी 1.68% की गिरावट के साथ 16,922.15 अंकों पर बंद हुआ है.
सुबह कैसा रहा बाजार का हाल?
यूएस फेड रिजर्व की तरफ से ब्याज दर में 75 पैसे की बढ़ोतरी और ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेत के बाद घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई. 30 अंक वाले सेंसेक्स और 50 अंक वाले निफ्टी ने हरे निशान के साथ दिन की शुरुआत की. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स 451.23 चढ़कर 56,267.55 पर खुला. वहीं, निफ्टी 16,774.85 अंक पर खुला.
एलआईसी के शेयर की स्थिति
एलआईसी के शेयर में आज 28 जुलाई को फिर तेजी दिखी है. आज LIC के शेयर 0.65 अंक यानी 0.096% की गिरावट के साथ 675.00 पर ट्रेड कर रहे हैं.