प्रमुख चौराहों पर रेड लाइट का उल्लंघन करने वाले वाहनों के 736 चालान बनाए…

मंगलवार को यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के 736 चालान बनाए गए। 134 वाहन चालकों ने पीओएस मशीन में डेबिट/क्रेडिट कार्ड से डिजिटल भुगतान किया। रेड लाइट उल्लंघन करने पर 270 चालान, कई वाहन चालक यातायात थाना आकर लंबित ई-नोटिस का भुगतान कर रहे है।
पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबंधन महेश चंद जैन द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यातायात प्रबंधन जोन,बीट क्षेत्र के चौराहों पर बेहतर यातायात प्रबंधन का कार्य करते हुए क्यूआरटी -टीम के साथ उन चिन्हित मार्गो, चौराहों पर पैदल पेट्रोलिंग कर यातायात प्रबंधन का कार्य करे, जिन चौराहों पर वाहन चालकों द्वारा अक्सर रेड लाइट का उल्लंघन, गलत दिशा में वाहन चलाकर, सवारियों को बीच सड़क पर उतार-चढ़ाया जाकर लापरवाहीपूर्वक/खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर, आम जनमानस का जीवन संकट में डाला जाता है, ऐसे वाहनों पर जीरो टोलरेंस अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करें। इंटरसेप्टर वाहन के साथ तेज गति/लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले चालको के विरुद्ध नियंत्रित गति-सुरक्षित जीवन अभियान भी जारी है। मंगलवार को यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर की सभी टीमों ने बेहतर यातायात प्रबंधन के साथ-साथ नो-पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों पर कार्यवाही कर सुव्यवस्थित पार्किंग की हिदायत दी। प्रमुख चौराहों पर रेड लाइट का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को वायरलेस प्रसारण के माध्यम से अगले चौराहा पर पकड़ा गया और रेड लाइट उल्लंघन के सभी ई-चालानों का हिसाब मौके पर बराबर कर 270 चालान बनाए। आटो रिक्शा के दस्तावेजों को चेक कर बिना फिटनेस/परमिट के चल रहे अवैध ऑटो पर कार्यवाही कर 43 चालान किए गए। वाहन चलाते मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर 39, वाहनों के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाने पर 24, बिना नंबर/अमानक नंबर प्लेट 149, साथ ही गलत दिशा में वाहन चलाने पर 41 वाहनों पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान कार/जीप के 307, मोबाइक के 262, ऑटो रिक्शा के 43 चालान, बस 26, लोडिंग 11, ट्रक 3 सहित अन्य वाहनों के चालान बनाए गए। इंटरसेप्टर वाहन के साथ तेज गति/लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले 7 चालको के विरुद्ध नियंत्रित गति-सुरक्षित जीवन अभियान के तहत कार्यवाही क
E-Paper