सराहनीय कार्य के लिए व्यापार मंडल ने वजीरगंज पुलिस को किया सम्मनित
लखनऊ के थाना वजीरगंज पुलिस को आज उत्तर प्रदेश व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने थाने पहुंचकर फूल माला पहनाकर व उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राजधानी लखनऊ के थाना वजीरगंज के प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह व पाण्डेयगंज चौकी इंचार्ज जगदीश पांडेय इन दिनों एसएसपी लखनऊ के आदेश पर सबसे ज्यादा सराहनीय कार्य रहे हैं, जिसके चलते स्थानीय निवासियों में पुलिस की एक स्वच्छ छवि विकसित हुई है ।
इसी क्रम में आज अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने वजीरगंज थाने पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज पंकज सिंह व चौकी प्रभारी पांडे गंज जगदीश पांडे को पहले फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
वही संगठन के पदाधिकारियों ने चौकी प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज, पंकज सिंह, निरीक्षक विश्वजीत सिंह व चौकी प्रभारी के सराहनीय कार्यों के भी जमकर तारीफ की ।
उक्त कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ,प्रदेश महासचिव आर के उपाध्याय, प्रदेश सचिव शहाब सिद्दीकी, मण्डल अध्यक्ष राजकुमार रावत व सचिन कटियार आदि मौजूद रहे ।