जेल मे बंदी ने फांसी लगा कर दी जान

एंकर – अलीगढ़  जिला कारागार में बंदी ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी।  बताया जा रहा है कि फुरकान को थाना क्वार्सी पुलिस ने 167 सीआरपीसी व एनडीपीएस एक्ट के तहत एक दिन पहले जेल भेजा था । शौचालय में शव चादर से लटका मिला, इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया । वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  गया है। मृतक फुरकान थाना सिविल लाइन के जौहरा बाग का रहने वाला था। फुरकान के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।जेल मे बंदी ने फांसी लगा कर दी जान
परिजनों के अनुसार जेल के अंदर क्या हुआ ये तो जेलर ही जानें। जेल के अंदर इतने लोग रहते है , फिर आत्म हत्या कैसे कर ली । परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने यहां तक कहा कि जेल के अंदर पैसा मांगा होगा, नहीं दिया तो टार्चर किया होगा, जिसके दबाव के चलते फांसी लगाई। फुरकान के परिजनों ने बताया कि सिविल लाइन थाने से फुरकान की मौत की सूचना आई , परिजनों जेल प्रशासन पर शव को नहीं दिखाने का आरोप भी लगाया। वहीं मौके पर एसीएम प्रथम पहुंच गये। एसीएम गौरी शंकर ने बताया कि शव चादर से लटका हुआ मिला, आत्महत्या किन कारणों के चलते की पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। जेल प्रशासन के लापरवाही की जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद की जाएगी। बताया जा रहा है कि क्वार्सी पुलिस ने एक दिन पहले ही नशा करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। परिजनों ने बताया कि फुरकान नशा जरुर करता था, लेकिन 24 घंटे से ज्यादा बीत चुका था, ऐसा कौन सा नशा था जिसमें उसने इस तरह का कदम उठाया । पूरे मामले को लेकर डीएम ने जांच कराने की बाच कही है। 
बाइट – सलीम , मृतक का भाई
बाइट – गौरी शंकर, एसीएम प्रथम, अलीगढ़
E-Paper